कटनीमध्य प्रदेश

ऐप से चलेगा अनाउंसमेंट सिस्टम, एआई बताएगा किस प्लेटफार्म पर आ रही ट्रेन रेलवे का बचत एवं कमाई का फंडा

IMG 20250904 154705



कटनी, यशभारत। रेलवे अब तेजी से और हाईटेक हो रहा है। जंक्शन के किस प्लेटफार्म में कौन सी ट्रेन आएगी, इसकी जानकारी एआई टेक्नोलॉजी से यात्रियों को पता चलेगी। रेलवे की यह तकनीक कटनी, सतना, मैहर, रीवा समेत जबलपुर मंडल के 17 स्टेशनों में शुरू की जा रही है। बताया जाता है कि अभी रेलवे स्टेशन में कौन सी ट्रेन किस प्लेटफार्म पर आ रही है, अभी मैन्युअली इसके लिए अनाउंस किया जाता है। इसके साथ ही कौन सा कोच किस जगह पर लगेगा और ट्रेनों में आगमन और प्रस्थान को लेकर थी जो डिजिटल बोर्ड चलता है, इसे भी ऑपरेट करना पड़ता है लेकिन जल्द ही एआई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ऐप से अब अनाउंसमेंट सिस्टम चलेगा। इसके लिए एक एजेंसी को रेलवे ने जिम्मेदारी सौंपी है।
रेलवे को 9 लाख की कमाई भी
स्टेशनों में एआई-बेरड ऐप से पूरा सिस्टम चलेगा। रेलवे ने जिस कंपनी को जिम्मा सौंपा है, उससे हर साल 9 लाख रुपए की कमाई भी होगी। बताया गया है कि कंपनी ट्रेनों के आने और जाने के साथ ही ट्रेनों की स्थिति से तो अवगत कराएगी ही, जब ट्रेनें नहीं आएंगी तो उस दौरान बीच में जो समय का गैप होगा, उसमें कंपनियों की एडवरटाइजमेंट होगी। इस दौरान स्टेशन में यात्री रहते हैं तो उन्हें विज्ञापन की आवाज सुनाई देगी, बस कंपनी को यही फायदा होगा। वहीं रेलवे को मैनपावर की भी बचत होगी। एआई कनेक्ट होने पर ऐप के जरिए तत्काल सिस्टम स्टेशन पर कौन सी ट्रेन किस प्लेटफार्म पर आ रही है यह बताएगा। इसके साथ ही अभी कई ट्रेनों के प्लेटफार्म बदलने की स्थिति में मैन्युअली काम होता है जिसमें थोड़ा यक्त भी लगता हैए ऐसे में कई बार ट्रेन का प्लेटफार्म बदलने पर यात्रियों के बीच भगदड़ जैसी स्थिति बन जाती है। अब कुछ समय पहले भी एआई से कनेक्ट होने पर सूचना मिल सकेगी। इस सिस्टम के शुरू होने से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत, इस तरह एआई करेगा काम
विभागीय अधिकारियों ने बताया गया कि यह सिस्टम नेशनल ट्रेन एन्क्वायरी सिस्टम एनटीईएस और इंटीग्रेटेड पैरोजर इन्फार्मेशन सिस्टम आईपीआईएस से कनेक्ट होगा जो लाइव ट्रेन डेटा लेकर ट्रेन और कोच की सटीक जानकारी अपडेट करेगा। वहीं यात्रियों को पीएनआर स्टेटस की सुविधा भी इस ऐप में उपलब्ध रहेगी।
इनका कहना है
13 डिवीजन के कटनी जंक्शन समेत 17 स्टेशनों में एक कंपनी को काम सौंपा गया है, वह अभी सिस्टम को अपडेट कर रही है। कार्य प्रक्रिया में है। जल्द ही शुरू हो जाएगा और यात्रियों के लिए यह और सुविधाजनक होगा।
-डॉ मधुर वर्मा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डिवीजन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button