ऐतिहासिक रंगयात्रा में चारों तरफ दिखा रंग – गुलाल रंगपंचमी को बनाया यादगार

जबलपुर। रंगपंचमी के मौके पर शहर में गुंजन कला केंद्र, विधायक विनय सक्सेना के नेतृत्व में छोटे फुहारा से रविवार को भव्य रंग यात्रा का शुभारंभ हुआ जिसमें कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया, विधायक विनय सक्सेना सहित विभिन्न सांस्कृतिक – सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों की उपस्थिति रही। रंग पंचमी के दिन निकाली गई भव्य रंग यात्रा में चारों तरफ रंग गुलाल बिखरा हुआ देखा गया। सभी लोग चाहे वह बुजुर्ग हो, बच्चे हो, बड़े हो , सभी ने रंग गुलाल खेलकर भव्य भव्य यात्रा को ऐतिहासिक बनाया।रंग यात्रा छोटा फुहारा से मिलानीगंज चौक, कोतवाली, बड़ा फुहारा, मालवीय चौक होते हुए शहीद स्मारक गोल बाजार पहुंची , जहां पर आगरा से आए हलवाई यों के द्वारा बनाए हुए लजीज व्यंजनों का नागरिकों ने लुफ्त उठाया।
विधायक विनय सक्सेना ने बताया कि रंग यात्रा को ऐतिहासिक बनाने में सांस्कृतिक संस्थाओं गुंजन कला केंद्र के पदाधिकारी और सभी वर्ग के लोगों की मौजूद हुई में अहम योगदान दिया है हम प्रयास करेंगे कि हर वर्ष रंग पंचमी के दिन इसी तरह के रंग यात्रा निकाले जिससे एक ऐतिहासिक यात्रा के नाम से यह जान जाए और पूरे हिंदुस्तान से लोग सिर्फ यात्रा देखने जबलपुर आएं।