एसपी ने बैठक में दिए अलग-अलग टास्क- क्राइम बांच की 7 टीमें कर रहीं अपराध नियंत्रण पर काम
क्राइम ब्रांच अधिकारी-कर्मचारियों के साथ ली बैठक
जबलपुर। क्राइम ब्रांच कार्यालय में एसपी टीके विद्यार्थी ने अपराध समीक्षा बैठक अधीनस्थ पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों के साथ ली। इस दौरान एसपी ने क्राइम ब्रांच के अधिकारी-कर्मचारियों को अलग-अलग टास्क दिए और कहा कि समय-समय पर इन कार्यों की समीक्षा भी की जाएगी। एसपी टीके विद्यार्थी ने बैठक के दौरान कहा कि किसी भी जिले में क्राइम ब्रांच की भूमिका बहुत अहम रहती है। हमारे जबलपुर जिले में भी क्राइम ब्रांच की 7 टीमें काम कर रहीं हैं। बैठक में आईपीएल के सट्टा खिलाने वाले सटोरियों, जुआंड़ियों, नशीले इंजेक्शन, अवैध शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने एसपी ने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया।
जिले के बाहर भागे सटोरिए
एसपी टीके विद्यार्थी ने यह भी कहा है कि आईपीएल क्रिकेट का सट्टा खिलाने वाले जबलपुर से बाहर चले गए हैं जहां से वह अपनी गतिविधियां संचालित कर रहे हैं। क्राइम बांच की टीम को एसपी ने निर्देशित किया है कि वे जिले के बाहर भी एक्टिव रहकर ऐसे सटोरियों को धर दबोचें।