जबलपुरमध्य प्रदेश

एसपी ने कहा आप हमारे ब्राण्ड एम्बेस्डर हैं, आपके अनुभव और सम्पर्क हमारी अनमोल धरोहर है

पुलिस कर्मियों के सेवानिवृत्ति कार्यक्रम में बोले

जबलपुर,यशभारत। कृषि कालेज स्थित इंडियन कॉफी हाउस में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर रोहित काशवानी , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दक्षिण/अपराध गोपाल खाण्डेल की उपस्थिति में थाना अधारताल एवं पनागर क्षेत्र में सेवा निवृत्त होकर रह रहे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व्ही.के. सिंह, उप पुलिस अधीक्षक सुकांत बनर्जी, उप पुलिस अधीक्षक अखिल वर्मा, निरीक्षक ओ.पी. गर्ग, जी.के. शाण्डिल्य, भरत झारिया, उप निरीक्षक सतीष डोंगरे, एम.एल. सिंह, गुलाब सिंह, मंगलेश्वर सिंह सहित 46 अधिकारी/कर्मचारियों का शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने अपने उद्बोधन मे कहा कि सेवा निवृत्ति एक सामान्य प्रक्रिया है, लेकिन विभाग से जो जुड़ाव है वह ता उम्र रहता है। यहॉ पर कई अधिकारी ऐसे है जो 30 वर्ष पूर्व रिटायर्ड हो चुके है, उनके समय और अब के समय में अपराध और पुलिस की वर्किंग में कई बदलाव आये हैं, आप सभी हमारे मार्गदर्शक हैं, आप सभी से मिलकर मुझे बहुत खुशी हुई, एवं सकारात्मक उर्जा मिली है आप सभी की उज्जवल भविष्य की कामना करता हूॅ।

आपको जब कभी भी मेरी आवश्यकता हो, मुझसे नि:संकोच मिल सकते है, अपनी समस्या बता सकते हैं, आपकी समस्याओं का त्वरित निदान किया जायेगा। पुलिस लाईन स्थित पुलिस अस्पताल को सर्वसुविधा युक्त बनाया गया है, आप सभी अपना इलाज पुलिस अस्पताल में करा सकते है इसके साथ ही पुलिस लाईन सी.पी.सी कैन्टीन खोली गयी है, जिसमें बाजार की अपेक्षा सस्ते दामों में सामाग्री उपलब्ध करायी जाती है उसमें भी आप सभी खरीदी कर सकते हैं।

आज के इस सम्मान समारोह का मुख्य उद्देश्य आप सभी के मध्य कम्प्यूनिकेशन गैप को दूर करना था। आपने 35 से 40 साल पुलिस विभाग मे अपनी सेवायें दी हैं, आप सभी अनुभवी है, आपसे मेरी यही अपेक्षा रहेगी कि आप अपना फीडबैक हमें देते रहें।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर रोहित काशवानी ने कहा कि आपके अनुभव और फीडबैक हमारी पुलिसिंग को और बेहतर बना सकती है, जब भी आपको लगे कि यहॉ पुलिस गलत कर रही है, तो नि: ंसंकोच अपने फीडबैक से हमें अवगत करायें, आप समाज के बीच मे रहकर आईने की तरह सच्चाई से हमें रू-ब-रू करा सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button