जबलपुरमध्य प्रदेश

एसपी का पनागर दौरा: महिलाओं, बच्चे,वृद्धों के प्रति संवदेनशील रहे थाना की पुलिस,तत्काल कार्रवाई की जाए

जबलपुर यशभारत। महिलाओं, बच्चों, वृद्धों एवं समाज के कमजोर वर्गो के प्रति संवेदनशील रहते हुये इनके द्वारा की गयी शिकायतों पर तत्काल विधिसंगत कार्यवाही करते हुये राहत पहुंचाएं , इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहंी होना चाहिये , आपके द्वारा की गयी कार्यवाही निष्पक्ष एवं पारदर्शी होनी चाहिए। अनुसूचित जाति एवं जनजाति के प्रकरणों में पीड़ित को तत्काल राहत राशि दिलाई जाये। झगडालू प्रवृत्ति के ग्रामों में प्रतिदिन भ्रमण करते हुये ग्राम कोटवार, सरपंच, सचिव, एवं ग्राम के गणमान्य नागरिकों से संवाद करते हुये आसूचना संकलन को मजबूत करें, यदि किसी प्रकार की कोई समस्या है तो उसका तत्काल निराकरण करायें।

मंगलवार रात पनागर थाने का औचक निरीक्षण करने पहुंचे पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने उक्त निर्देश दिए। महिला हेल्प डेस्क कक्ष एवं हवालात का जायजा लेते हुए उन्होंने कहा कि महिला संंबंधी शिकायतों का त्वरित निराकरण किया जाए। हवालात में बंदियों की सुरक्षा का ध्यान रखा जाए।

उन्होंने कहा कि महिलाओं, बच्चों, वृद्धजन एवं समाज के कमजोर वर्ग के प्रति संवेदनशील होना आवश्यक है। ऐसी शिकायतों को नजरअंदाज न किया जाए। पीड़ितों की शिकायतों का विधिसंगत निपटारा किया जाए। कार्रवाई पक्षपात रहित हो। अनुसूचित जाति एवं जनजाति के प्रकरणों में पीड़ित को राहत राशि वितरण के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि झगड़ालू गांवों में कोटवार, सरपंच, सचिव, एवं अन्य गणमान्य नागरिकों से संवाद कर सूचना संकलन को मजबूत बनाया जाए।

गांव में किसी तरह की समस्या होने पर पुलिस को समय रहते सूचना मिल सके। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन, सीसीटीएनएस, आई रेड एप योजना की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के असामाजिक तत्वों, गुंडे बदमाशों, जुआ सट्टा व शराब के अवैध कारोबारियों, खनन माफिया पर शिकंजा कसा जाए। संपत्ति संबंधी अपराधों में आरोपितों को पकड़ा जाए। उन्होेंने जवानों से मुलाकात कर कहा कि कामकाज में होने वाली किसी भी तरह की समस्या के लिए वे सीधे उनसे संपर्क कर सकते हैं। जवानों की किसी भी समस्या का निराकरण प्राथमिकता से किया जाएगा। इस दौरान कुछ जवानों ने समस्या का जिक्र किया जिसका त्वरित निराकरण किया गया।

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button