एमपीबी ठेकेदार के कर्मचारी का शॉर्ट सर्किट से जला हाथ :ठेकेदार ने कहा – नहीं करवा सकता इलाज

जबलपुर यश भारत |एमपीबी के एक कर्मचारी का हाथ जल गया दरअसल मीटर लगाते हुए शॉर्ट सर्किट हुआ जिसके चलते कर्मचारी दुर्घटना का शिकार हो गया तो वही एमपीबी का ठेकेदार अब अपने ही कर्मचारी की जान का दुश्मन बन गया है शॉर्ट सर्किट में आई चोटों के बाद अब ठेकेदार ने दो टूक कह दिया कि वह इलाज नहीं करवा सकता जिसके चलते गरीब कर्मचारी अब दर दर की ठोकर खाने में बेबस है|
जानकारी अनुसार पीड़ित एमपीईबी कर्मचारी आशीष जैन ने बताया कि वह एमपी बी के ठेकेदार विनय सोनी के अंडर में काम करता है पिछले दिनों वह मीटर लगाने गया था लेकिन कार्य के दौरान अचानक हुए शार्ट सर्किट के बाद उसका हाथ जल गया|
– पट्टी करा कर भेज दिया घर
कर्मचारी ने मीडिया से रोते हुए बताया की दुर्घटना के बाद ठेकेदार विनय सोनी ने एक निजी अस्पताल में उसके हाथ की ड्रेसिंग करवाई और उसे घर भेज दिया जब दोबारा उसने इलाज के लिए फोन लगाया तो पहचानने से भी मना कर दिया और बाद में खुले तौर पर यह कह दिया कि वह अब उसका इलाज नहीं करा सकता|