जबलपुरमध्य प्रदेश
एमए फाइनल की छात्रा को सर्प ने डसा : मौत, प्रशासनिक सेवा में करना चाहती थी कार्य

जबलपुर, यशभारत। माढ़ोताल थाना क्षेत्र अंतर्गत बडख़ेड़ा में देर रात एमए फाइनल की छात्रा को सोते समय नाग ने डस लिया। जिसकी इलाज के दौरान मेडिकल में मौत हो गयी। छात्रा की मौत के बाद परिजन गहरे सदमें में है। बताया जाता है कि छात्रा आगे प्रशासनिक सेवा में जाने की तैयारी कर रही थी।
मेडिकल पहुंचे परिजनों ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 21 वर्षीय छात्रा पिता हरिशंकर बरमैया, कुल्दना के बडखेड़ा की निवासी थी। मृतिका श्याम सुंदर अग्रवाल खितौला सिहोरा के कॉलेज से फानइल कर रही थी। देर रात पूरा परिवार सो रहा था तभी नाग ने छात्रा को डस लिया। परिजनों ने जैसे ही नाग को देखा तो उनके हाथपैर फूल गए। जिसके बाद तत्काल पीडि़ता को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसकी मौत हो गयी।