एमएलबी स्कूल पहुंचे कलेक्टर ने कहा 7 अप्रैल को शिविर है लेकिन तैयारियों में लापरवाही न हो

जबलपुर, यशभारत। 7 अप्रैल को मानसिक दिव्यांगजनों का विशषे शिविर देशभर सहित जबलपुर में भी आयोजित है। दिव्यांगों को शिविर स्थल पर किसी भी तरह की परेशानी न हो, परिजनों को यहां-वहां भटकना न पड़े इसके लिए अभी से तैयारियों को पूरा कर लिया जाए। यह निर्देश कलेक्टर डाॅक्टर इलैयाराजा टी ने एमएलबी स्कूल के निरीक्षण के दौरान दिए। कलेक्टर ने कहा कि मानसिक, बहुविकलांग दिव्यांगजनों के पास दस्तावेज उपलब्ध नहीं हैं उन्हें स्थल पर ही स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा विकलांगता प्रमाण-पत्र यूडीआइडी कार्ड, आधार कार्ड जारी किए जाएं। उन्होंने सात अप्रैल को आयोजित जिला स्तरीय शिविर में मानसिक बहुविकलांग दिव्यांगजनों का मेडिकल चिकित्सा दल द्वारा संपूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण करने की बात भी कही। सात अप्रैल को आयोजित किये जा रहे जिला स्तरीय शिविर में मानसिक बहुविकलांग दिव्यांगजनों को सामाजिक न्याय विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य शासकीय विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा।

शिविर स्थल पर ही दिया जाएगा दिव्यांगता प्रमाण-पत्र
शिविर पर ही ऐसे मानसिक बहुविकलांग दिव्यांगजनों को जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा उनका दंत परीक्षण, फीजियोथेरिपी व लोकोमोटिव परीक्षण उपरांत दिव्यांगता प्रमाण-पत्र दिया जाएगा साथ ही संबंधित दिव्यांग के यूडीआइडी कार्ड एवं रेलवे कंसेशन प्रमाण-पत्र भी तैयार किया जाएंगे।
दस्तावेज नहीं होने पर मौके पर ही बनाया जाएगा
कलेक्टर ने कहा कि यदि मानसिक बहुविकलांग दिव्यांगजनों आवश्यक दस्तावेज नहीं होंगे तो उनको बनाए जाने का कार्य भी शिविर में किया जाएगा।