एमआर फोर रोड में बड़ा हादसा टला : डिवाइडर से टकराकर पलट गयी नगर निगम की कचरा गाड़ी , चालक ने कहा- वाहन में ही थी खराबी
जबलपुर, यशभारत। नगर निगम की कचरा गाड़ी आज रविवार की सुबह आदि प्लाजा के सामने डिवाइडर से टकरा कर पलट गयी। गनीमत यह रही हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। वहीं, चालक ने बताया कि वाहन में खराबी थी, जिसके कारण ही यह हादसा हुआ है।
नगर निगम जोन-2, विवेकानंद वार्ड में लगी हुई कचरा गाड़ी क्रमांक एमपी 20 जीबी 5493 बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराकर रोड में पलट गयी। वाहन चालक अंकित सोनी ने बताया कि वह रोज की तरह ही वाहन चला रहा था, लेकिन दो दिनों से वाहन में खराबी थी, जिससे वह तिरछा चल रहा था। इसी के चलते वाहन डिवाइडर से टकरा गया है। जिसकी जानकारी ननि अधिकारियों को दी गई।
हादसे के बाद भी नहीं पहुंचे अधिकारी
रोड में कचरे से भरा नगर निगम का वाहन पलट गया, जिसकी जानकारी चालक ने ननि अधिकारियों को दी थी। लेकिन घंटों बीत जाने के बाद भी कचरे से भरी गाड़ी वहीं पड़ी है। इतना ही नहीं वाहन कैसे पलटा, इसकी जांच करने भी मौके पर कोई अधिकारी नहीं पहुंचा।