एमआर ने नौकरी जाने पर दे दी जान : 3 माह से तनाव के बाद फांसी में झूला
संजीवनी नगर की भूकंप कॉलोनी में घटना से सनसनी, लॉकडाउन में चली गई थी नौकरी, डिप्रेशन में उठाया आत्मघाती कदम

जबलपुर, यशभारत। संजीवनी नगर की भूकंप कॉलोनी निवासी एक एमआर ने फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। मृतक की लॉकडाउन में नौकरी चली गयी थी, जिसके बाद उसने अन्य कंपनियों में नौकरी तलाशने की कोशिश की, लेकिन जब सफलता नहीं मिली। जिसके बाद वह करीब 3 माह से तनाव में था और उसी के बाद आत्मघाती कदम उठाते हुए फांसी पर झूल गया। बेटे ने जब पिता को फंदे पर लटका हुआ देखा तो उसकी चीखे निकल गयीं, जिसके बाद मौके पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।
धनवंतरी चौकी प्रभारी सत्य नारायण कुछवाहा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मृतक सुनील मिश्रा पिता जगदीश प्रसाद मिश्रा उम्र 45 साल निवासी भूकंप कॉलोनी थाना संजीवनी नगर
ने फ ांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के पुत्र ने बताया कि पिता मृतक एम आर था। लॉक डाउन में नौकरी छूट जाने के कारण डिप्रेशन में था और इसी कारण फ ांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामला जांच में लिया है।