जबलपुरमध्य प्रदेश
एनसीसी कर्मी को खाना देने जा रहे युवक पर प्राणघातक हमला : चाकू से ताबड़तोड़ वार कर किया मरणासन्न
जबलपुर, यशभारत। मदनमहल में एनसीसी कर्मी भाई को खाना देने जा रहे एक युवक को बीच रास्ते रोककर आरोपी ने जमकर गालीगलौच कर दी। जब पीडि़त ने विरोध किया तो चाकू से ताबड़तोड़ वार कर, बुरी तरह घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि भूरा उर्फ सुशील चौधरी 29 वर्ष निवासी बढ़ई मोहल्ला मदनमहल ने चचेरे भाई एनसीसी कर्मी विक्की को खाना देने गया था तभी वहां पर दिन्नू झारिया अपने साथी विजय पटैल के साथ आया। पीडि़त ने बताया कि उसका पहले विवाद था। उसी विवाद को लेकर वहां आकर उसके साथ गाली गलोज करने लगा। उसने विरोध किया तो रॉड से हमलाकर सिर में चोट पहुंचा दी विक्की और पास खड़े प्रदीप ने बीच बचाव किया तो दोनों जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये।