एनकेजे में डीजे बजाने को लेकर भिड़े दो पक्ष, जमकर हुआ पथराव

कटनी, यशभारत। एनकेजे थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे ओल्ड सिक लाईन में डीजे बजाने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। विवाद के चलते दोनों ही पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई और पथराव भी हुआ। पथराव के चलते दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों में महिलाएं भी शािमल है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला चिकित्सालय भिजवाया। पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया है। एनकेजे थाना प्रभारी अनिल यादव ने बताया कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे ओल्ड सिक लाईन में होली के दूसरे दिन शनिवार की दोपहर डीजे बजाने को लेकर शर्मा परिवार और पटेल परिवार के बीच विवाद हो गया। विवाद ने उस समय उग्र रूप धारण कर लिया, जब गाली-गलौज के बाद दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। कुछ लोगों ने बीच-बचाव किया लेकिन इसके बाद पथराव शुरू हो गया। जिससे दोनों पक्षों के लोगो को चोटें आई। पत्थरबाजी में एक महिला और दो बच्चे घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया और घायलों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। एनकेजे पुलिस ने भारती पटेल पिता जागेश्वर पटेल निवासी ओल्ड सिक लाईन की रिपोर्ट पर सतीष शर्मा व उसके दो अन्य साथियों पर धारा 296, 115(2) 351(3)3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है।