एनकाउंटर : जैश के 6 आतंकी ढेर, इनमें 2 पाकिस्तानी; घाटी में पहली बार दहशतगर्दों की संख्या 200 से कम
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम और अनंतनाग जिलों में अलग-अलग एनकाउंटर में 6 आतंकवादी मारे गए। ये सभी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े थे। अभी तक 4 आतंकियों की पहचान हुई है, जिनमें 2 पाकिस्तानी और 2 स्थानीय हैं।
मारे गए दो स्थानीय आतंकवादियों की पहचान निसार अहमद खांडे और मुफ्ती अल्ताफ के रूप में हुई है। एक M4 राइफल और उसकी 7 मैगजीन, 2 AK सीरीज राइफल और उसकी 2 मैगजीन, एक पिस्तौल और उसकी 2 मैगजीन, 3 ग्रेनेड और अन्य आपत्तिजनक सामग्रियां बरामद हुईं।
1 जवान शहीद, 2 घायल जवानों और एक पुलिसकर्मी का इलाज जारी
कश्मीर जोन के इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस विजय कुमार ने बताया कि फायरिंग में सेना के तीन जवान और एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। इलाज के दौरान एक जवान ने दम तोड़ दिया। शहीद जवान का नाम जसबीर सिंह है। वह पंजाब में तरनतारन जिले के रहने वाले हैं। जसबीर के परिवार को आज सुबह सेना के अधिकारियों ने उनके निधन की जानकारी दी।
‘कश्मीर में आतंकियों की संख्या 200 से कम हुई’
IGP विजय कुमार ने कहा कि यह पहली बार हुआ है कि पूरे कश्मीर में आतंकियों की संख्या 200 से कम रह गई है। स्थानीय आतंकियों की संख्या भी पहली बार 100 से कम हुई है। कल के एनकाउंटर के बाद 85-86 स्थानीय आतंकी ही बचे हैं। उन्होंने कहा कि आतंकवाद बढ़ नहीं, घट रहा है।