एनएसयूआई का प्रदर्शन: होम सांइस कॉलेज के मुख्य गेट पर लगाया ताला
जबलपुर, यशभारत। होम साइंस कॉलेज में छात्राओं ने हंगामा कर दिया। छात्राओं ने एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर प्रिंसिपल ऑफिस घेर लिया। सेकेंड ईयर में 200 छात्राएं फेल हो गईं हैं। उन्होंने दोबारा मूल्यांकन की मांग की थी। मांग पूरी नहीं होने पर प्रिंसिपल के दफ्तर में घुसने के दौरान पुलिस के साथ भी झड़प हुई।
छात्राओं का आरोप है कि कॉलेज प्रबंधन जानबूझकर छात्राओं के रिजल्ट खराब कर रहा है और उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है जिसको लेकर पूर्व में भी कई बार धरना प्रदर्शन किया गया लेकिन महाविद्यालय प्रबंधन के रवैए में कोई भी बदलाव नहीं आया है जिसके चलते उनके द्वारा आज कॉलेज में तालाबंदी की गई है छात्र नेताओं का आरोप है कि महाविद्यालय का स्टाफ जानबूझकर छात्राओं को भेदभाव पूर्ण तरीके से फेल करता है और जब उनकी कॉपी निकलवा कर रिचेकिंग करवाई जाती है तो उसमें से ज्यादातर छात्र पास हो जाते हैं। इसके अलावा पढ़ाई का गिरता स्तर व साफ-सफाई जैसे बिंदुओं पर भी छात्रों ने ध्यान आकर्षित कराया।