एनएसएस में राष्ट्रीय स्तर पर धूम मचाकर लौटे सागर के पूनम और अंकित
सागर, यशभारत (संभागीय ब्यूरो )/ शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय सागर के विद्यार्थियों पूनम चौरसिया एवं अंकित भल्लावी ने एम. एल. आर. इंस्टी. ऑफ टेक्नोलॉजी कुठबुल्लापुर मेचडल, हैदराबाद (तेलंगाना) में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व कर विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट के कार्य के साथ धूम मचाई और सराहना बटोरी।
भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा प्रायोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के राष्ट्रीय एकता शिविर का हैदराबाद (तेलंगाना) में समापन हुआ इस शिविर में शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय सागर से पूनम चौरसिया एवं अंकित भल्लावी ने हिस्सा लिया।
14 जनवरी से 20 जनवरी 2024 तक आयोजित हुए उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एम. रामाकृष्णन क्षेत्रीय निदेशक रासेयो क्षेत्रीय निदेशालय हैदराबाद रहे। मध्यप्रदेश की टीम की ओर से रंगारंग कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी गई जिसमें बधाई, राई, बुंदेली गीत को दर्शकों ने खूब सराहा। शिविर में प्रदेश सहित 10 राज्यों के विद्यालय, महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय के 200 से अधिक स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं ने सहभागिता दी। मध्यप्रदेश के दल का प्रतिनिधित्व डॉ मनोज कुमार शुक्ला कार्यक्रम अधिकारी महाविद्यालय पन्ना ने किया। इस शिविर में मध्यप्रदेश के महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय छतरपुर के 5 जिलों से 5 छात्रों और 5 छात्राओं सहित कुल 10 स्वयंसेवकों ने भाग लिया गय जिसमें सागर से पूनम चौरसिया और अंकित भल्लावी का चयन किया गया।
विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर शास कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय सागर के प्राचार्य डॉ संजीव दुबे, जिला संगठक डॉ संगीता मुखर्जी, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ अभिलाषा जैन एवं डॉ मुन्नालाल सूर्यवंशी, डॉ संदीप सबलोक स्वयंसेवक अंकित चौरसिया और सुरेंद्र प्रजापति सहित समस्त महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय परिवार ने बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की।