कटनीमध्य प्रदेश

एटीएम लुटेरों का दूसरे राज्यों में पता लगा रही कटनी पुलिस पांच टीमों ने संभाला मोर्चा, टोल नाकों से भी नहीं मिला सुराग जल्द ही करेंगे मामले का खुलासा : एसपी

कटनी, यशभारत। माधवनगर में एटीएम लूट की घटना को दूसरे प्रदेशों की गेंग ने अंजाम दिया है। इस सुराग को आधार मानकर कटनी पुलिस की कई टीमें दूसरे राज्यों की खाक छान रही हैं, हालांकि पुलिस को अभी तक कोई ऐसा क्लू नहीं मिला है, जिससे आरोपियों का पता लग सके। एसपी अभिनय विश्वकर्मा ने दावा किया है कि जल्द ही पुलिस मामले का खुलासा कर देगी। सूत्रों के मुताबिक एटीएम लूट के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमें लगी हुई हैं, जो अलग-अलग क्षेत्र में खाक छान रहीं हैं। मामले को लेकर एसपी, एडिशनल एसपी के साथ ही एक निरीक्षक, ६ उप निरीक्षक सहित कई प्रधान आरक्षक व आरक्षक पतासाजी में जुटे हुए हैं। घटना के बाद से पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं, हालांकि पुलिस को अभी तक कोई कोई सुराग हाथ नहीं लगा हैं। बताया जा रहा है कि टोल नाकों में भी अपराधियों के आवाजाही के सुराग नहीं मिल रहे। पुलिस का कहना है एटीएम लूट करने वाली गैंग उत्तरप्रदेश या हरियाणा की हो सकती है, जिनका पता लगाया जा रहा है।
कुठला से चुराया लोडर, माधवनगर में एटीएम लूटा
इस पूरे मामले में खास बात यह है कि लुटेरों ने एटीएम लूटने से पहले घंटाघर निवासी नितिन रोहरा का लोडर वाहन कुठला थाना क्षेत्र के अंतर्गत पन्ना नाका में रांधेलिया पेट्रोल पंप से चोरी किया। इसके बाद वाहन को माधवनगर थाना क्षेत्र लेकर पहुंचे, यहां से एटीएम लूटा, फिर एसपी कार्यालय, कलेक्ट्रेट व झिंझरी पुलिस चौकी के सामने से होते हुए पीरबाबा से वापस बायपास कोतवाली थाना क्षेत्र के द्वारा होते हुए ट्रांसपोर्ट नगर पहुंचे, जहां पर एटीएम को दूसरे वाहन में लोड कर आसानी से अपने मंसूबे में कामयाब होकर शहर से निकल गए। तीन थानों में धमाचौकड़ी मचाई, लेकिन कहीं कि पुलिस को भनक नहीं लगी। सवाल यह उठ रहा है कि एक दिन पहले जबलपुर में एटीएम लूट की वारदात होने के बाद शहर में चौकसी नहीं बरती गई और वारदात घटित हुई। पुलिस रात्रि गश्त, कड़ी पहरेदारी का दावा करती है, जिसकी बदमाशों ने पोल खोलकर रख दी है।
यह है घटना
माधवनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत चौराहा समीप स्थित जीवन ज्योति अस्पताल के बाजू में स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र के गेट के बाजू में बैंक का ही एटीएम लगा हुआ है। शुक्रवार की रात ७ नकाबपोश बदमाशों ने १५ मिनट में लोडर वाहन की मदद से ११.३५ लाख रुपए से भरा एटीएम उखाडक़र लोडकर फरार हो गए हैं। पॉश इलाके में हुई इस वारदात ने पुलिस की चौकसी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। माधवनगर थाने से कुछ दूरी पर पॉश इलाके से २४ घंटे आवाजाही वाले मार्ग में एटीएम लूट की वारदात से पुलिस गश्त पर भी सवालिया निशान लग गया है। १५ मिनट के अंदर शातिराना अंदाज में लूट की इस वारदात ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था, पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों की चौकसी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। हैरानी की बात तो यह है कि बदमाश तीन थानों की पुलिस व अफसरों को चकमा देकर ११.३५ लाख रुपयों से भरा एटीएम लेकर चंपत हो गए, लेकिन घटना के २४ घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं।
इनका कहना है
इस वारदात को दूसरे राज्यों के अपराधियों ने अंजाम दिया है। एटीएम लूटने वाले आरोपियों की पताशाजी के लिए अलग-अलग टीमें लगे हुईं हैं। आरोपियों के अहम सुराग हाथ लगे हैं। शीघ्र ही उनको गिरफ्तार कर मसरूका बरामद करते हुए मामले का खुलासा किया जाएगा। पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कंसने के लिए तत्पर है। लापरवाही बरतने वाले अधिकारी-कर्मचारियों पर कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी।
-अभिनय विश्वकर्मा, एसपी विश्वकर्मा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button