एचएलसीए खिलाड़ी मुस्कान की उपलब्धि से कटनी गौरवान्वित, एमपीएल (महिला लीग) में हुआ सिलेक्शन

कटनी। महिला क्रिकेटर मुस्कान विश्वास ने कटनी जिले का गौरव बढ़ाया है। एचएलसीए की महिला क्रिकेटर मुस्कान बिस्वास का महिला एमपीएल (मध्य प्रदेश लीग) में चयन हुआ है। यह टूर्नामेंट मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा ग्वालियर में आयोजित किया जा रहा है। उनके कोच हिमांशु लालवानी का कहना है कि मुस्कान ने ये उपलब्धि अपनी कड़ी मेहनत, संघर्ष व लगन से प्राप्त की है।मुस्कान शहर से 20 किलोमीटर दूर रैपुरा गांव से अभ्यास करने रोजाना आती हैं और अपने गांव में भी अभ्यास करती हैं। एमपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने पर महिला आईपीएल के लिए भी रास्ते खुल सकते हैं। मुस्कान की इस उपलब्धि पर विधायक संदीप जायसवाल, डीसीए अध्यक्ष आर पी सिंह, सचिव राजेश डेविड एवं पूर्व खिलाड़ियों की बधाई दी है।कटनी। महिला क्रिकेटर मुस्कान विश्वास ने कटनी जिले का गौरव बढ़ाया है। एचएलसीए की महिला क्रिकेटर मुस्कान बिस्वास का महिला एमपीएल (मध्य प्रदेश लीग) में चयन हुआ है। यह टूर्नामेंट मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा ग्वालियर में आयोजित किया जा रहा है। उनके कोच हिमांशु लालवानी का कहना है कि मुस्कान ने ये उपलब्धि अपनी कड़ी मेहनत, संघर्ष व लगन से प्राप्त की है।मुस्कान शहर से 20 किलोमीटर दूर रैपुरा गांव से अभ्यास करने रोजाना आती हैं और अपने गांव में भी अभ्यास करती हैं। एमपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने पर महिला आईपीएल के लिए भी रास्ते खुल सकते हैं। मुस्कान की इस उपलब्धि पर विधायक संदीप जायसवाल, डीसीए अध्यक्ष आर पी सिंह, सचिव राजेश डेविड एवं पूर्व खिलाड़ियों की बधाई दी है।
