एक ही ज्वेलर्स की दुकान में चोरी की आठवीं घटना : जेवरात लेकर रफू चक्कर हुए आरोपी
चोरों के हौसले बुलंद ; पुलिस जांच धीमी

रीवा| जिले के गढ़ थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से आम जनता व्यापारी सब परेशान है गढ़ बाजार नईगढ़ी मार्ग पर संचालित बीएल ज्वेलर्स में दरम्यानी रात चोरी की घटना हुई है इस दुकान में लगातार अब तक आठवीं बार चोरी होना बताया गया है दुकान के संचालक बाबूलाल सोनी पिता शंकर लाल सोनी द्वारा बताया गया कि गढ़ बाजार स्थित नईगढ़ी मार्ग पर उनकी ज्वेलरी की दुकान है।
आज सुबह 8:00 बजे जब बाबूलाल सोनी दुकान खोलने पहुंचे और दुकान खोलकर देखे थे तो दुकान का सारा सामान अस्त व्यस्त पड़ा था सीसीटीवी में चेक किया गया तो चोरी की घटना हुई थी हालांकि दुकान में कोई कीमती सामान नहीं था इसलिए चांदी के कुछ आभूषण और दुकान में रखे वस्त्र को लेकर चोर रफू चक्कर हो गया।
दुकान संचालक बाबूलाल सोनी ने बताया कि उनकी दुकान में इससे पहले सात बार चोरी हो चुकी थी और यह आठवीं बार चोरी हुई है उन्होंने इससे पहले पांच बार गढ़ थाने में चोरी की घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई थी लेकिन चोर एक बार भी नहीं पकड़े गए और बीती रात हुई चोरी की रिपोर्ट गढ़ थाने में दर्ज करने जा रहे हैं।