जबलपुरमध्य प्रदेश
एक नंबर की 2 वाहन मिले कांग्रेस नेता से , पत्थर बाजी के मामले में भी होगी गिरफ़्तारी

जबलपुर । लॉक डाउन के समय दो गुटों के बीच हुई पत्थरबाजी के मामले में वांछित कांग्रेस पार्षद पति शफ़िक हीना अंसारी को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । सीएसपी गोहलपुर अखिलेश गौर के अनुसार आरोपी के पास से एक ही नंबर दो एक्सिस वाहन मिले है जिनकी जांच हो रही है । पूर्व के दो मामले में भी आरोपी की गिरफ़्तारी हुई है । पुलिस हिरासत में आये आरोपी पर 420 , मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही हो रही है ।