जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी घोषित : पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज की सीट से रमाकांत भार्गव चुनाव लड़ेंगे : विजयपुर में मंत्री रामनिवास रावत को टिकट
उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी घोषित : पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज की सीट से रमाकांत भार्गव चुनाव लड़ेंगे : विजयपुर में मंत्री रामनिवास रावत को टिकट
भोपाल l मध्यप्रदेश में उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है l बुधनी और विजयपुर सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा ने अपने प्रत्याशियों का ऐलान किया ।
बुधनी सीट से पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव को प्रत्याशी बनाया है। जबकि विजयपुर सीट से वन मंत्री रामनिवास रावत को टिकट दिया गया है।
मध्य प्रदेश में बुधनी और विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के उप चुनाव के लिए शनिवार शाम को भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी।
पिछले वर्ष हुए विधानसभा चुनाव में बुधनी से शिवराज और विजयपुर से कांग्रेस के टिकट पर रामनिवास रावत चुनाव जीते थे। शिवराज सांसद बन गए और रावत ने कांग्रेस छोड़ भाजपा में आकर विधानसभा की सदस्यता त्याग दी। इसी कारण दोनों सीटों पर उपचुनाव हो रहा है।