जबलपुरमध्य प्रदेश
उधारी नहीं दी तो ईंटों से हमला कर फोड़ दिया सिर : चार आरोपियों ने किए ताबड़तोड़ वार, लहूलुहान हालत में थाने पहुंचा पीडि़त

जबलपुर, यशभारत। गोहलपुर थाना अंतर्गत अहमद नगर में चार आरोपियों ने युवक से उधारी में पैसे मांगे, लेकिन युवक ने जब पैसे देने से मना कर दिया तो चारों ने एकराय होकर, युवक के ऊपर वहीं रखी हुईं ईंटों से हमला कर सिर फोड़ दिया। जिसके चलते युवक बुरी तरह घायल हो गया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया कि गोहलपुर निवासी मोह सहजाद पिता मो मुरसीद 32 वर्ष निवासी अहमद नगर ने बताया कि आरोपी भग्गू चौधरी, राहुल रजक, अंकित कारी और रवेन्द्र केवट उससे बहुत दिनों से पैसों की डिमांड कर रहे थे। जब उसने पैसे देने से मना कर दिया तो ईंटों से वार कर उसका सिर लहूलुहान कर दिया। पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने प्रयासरत है।