केरल के अय्यप्पा टेम्पल में चल रहे पलियामकावु उत्सव के दौरान एक हाथी बहक गया। उसने करीब 2 घंटे तक उत्पात मचाया। जिसमें दो लोग घायल हो गए। उसने गुस्से में एक गाड़ी भी पलटा दी और अपने ऊपर बैठे महावत को गिराने की कोशिश भी की। श्रीकृष्णपुरम में पलाकोम्बु में फेस्टिवल चल रहा था। हाथी के बहकने से वहां मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई।
हाथी का नाम कोलक्कदान महादेवन है। उत्सव के दौरान निकाली जा रही परेड के दौरान महादेवन पागल हो गया। सजे-धजे हाथी के ऊपर दो व्यक्ति बैठे थे। पागल हाथी मंदिर के मैदान में जा घुसा।