उत्तर प्रदेश का बदमाश जबलपुर में धरा गया : कब्जे से चार बाइक जब्त, नकली चाबी लगाकर उड़ा लेता था बाइक
जबलपुर, यशभारत। जबलपुर पुलिस ने उत्तर प्रदेश के एक बदमाश को दबोच लिया है। आरोपी जबलपुर में ही रहकर यहां वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देकर भूमिगत हो जाता था। इतना ही नहीं आरोपी मास्टर चाबी लगाकर पलक छपकते ही वाहनों को उड़ा लेता था और फिर उन्हें खुलवाकर उनके पाट्र्स बेंचता था। ताकि किसी को शक ना हो। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है।
खमरिया पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस गश्त के दौरान समीर अहमद पिता तौफीक अहमद 19 साल को दबोचा गया। आरोपी प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश का निवासी है। जो फिलहाल बड़ा पत्थर रांझी में रह रहा था। दबोचे गए आरोपी के पास से एक बिना नंबर की हीरो हांडा बाइक जब्त की गई थी।
कहा- यह तो काम है उसका
आरोपी को दबोचकर जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसकी निशानदेही पर पुलिस ने हीरो हांडा पैशन क्रमांक एमपी 20 एनआर 0371 व टीवीएस बाइक क्रमंाक एमपी 20 एमएच 2182 सहित स्पलेंडर एमएच 12 वीएल 0750 जब्त कीं। जिनकी कीमत दो लाख 10 हजार आंकी जा रही है। बाइक मालिकों का पुलिस पता लगा रही है। पुलिस ने जब पकड़े गए आरोपी से पूछा कि वह आखिर चोरी क्यों करता है, तो उसका एक ही जबाव था कि यह उसका काम है। आरोपी से पूछताछ जारी है।