उत्तरप्रदेश के युवक ने जबलपुर में लगाई फांसी : फेरी लगाकर दरी बेंचने का काम करता था , शादी को हुए थे एक साल
जबलपुर, यशभारत। जबलपुर के हनुमानताल में किराए का कमरा लेकर भाई के साथ रह रहे उत्तर प्रदेश के युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब भाई की नींद खुली तो छोटा भाई फंदे पर झूलता हुआ देखा। यह नजरा देख भाई की चीखें निकल गयीं। जिसके बाद आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मतीन पिता शोकत अली 22 साल उत्तर प्रदेश के सीतापुर का रहने वाला था जो अपने बड़े भाई कलीम के साथ हनुमानताल के चांदनी चौक में किराए के कमरे में रहता था। जिसने फांसी लगाकर मौत का रास्ता चुन लिया।
दरी-चादर बेंचने का करते थे काम
जानकारी अनुसार मृतक युवक यहां जबलपुर में कॉलोनियों और आसपास के गांवों में जाकर, फेरी लगाकर दरी चादर बेंचने का काम करता था। इस काम में उसका बड़ा भाई भी सहयोग करता था। मृतक युवक की शादी करीब एक साल पहले ही हुई थी, लेकिन पत्नी यूपी सीतापुर में ही रहती थी और युवक यहां से आता-जाता था। जैसे ही परिजनों को इस बात की खबर लगी तो वह आवक रह गए। पुलिस मामले की बारीकी से पड़ताल कर रही है।