उड़ीसा से गिरफ्तार कर गांजा तस्कर महिला को जबलपुर ले आई जीआरपी
काफी समय से जबलपुर में सप्लाई कर रही थी गांजा

जबलपुर यश भारत/ उड़ीसा की रहने वाली 31 वर्षीय एक गांजा तस्कर महिला को गिरफ्तार करने में जीआरपी को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी इस कार्यवाही से बड़ी सफलता हाथ लगी है/
उक्त कार्रवाई नवागत पुलिस अधीक्षक रेल शिमला प्रसाद एवं डीएसपी रविंद्र गौतम के नेतृत्व में थाना प्रभारी शशि धुर्वे द्वारा एस आई एल पी कश्यप एएसआई सुशील सिंह एवं प्रधान आरक्षक मनोज मिश्रा द्वारा की गई/
इस संबंध में जीआरपी से मिली जानकारी के अनुसार उड़ीसा के हाई स्कूल वाड़ा टिकतागढ की रहने वाली 31 वर्षीय महिला काफी दिनों से जबलपुर में गांजा तस्करी का काम करते थी उक्त भनक जबलपुर जीआरपी कौन लगते हैं टीम उड़ीसा स्थित महिला के ठिकाने पर पहुंची जहां से उसे गिरफ्तार कर जबलपुर जीआरपी थाने लाया गया जीआरपी ने बताया कि गिरफ्तार हुई महिला से गांजा तस्करी के संबंध में अन्य मामले भी खुलासा होने की उम्मीद जताई जा रही है जीआरपी ने बताया कि जबलपुर से राजा सोनकर नामक व्यक्ति महिला के खाते में गांजा सप्लाई की रकम देता था जिसके बाद महिला वहां से सुनियोजित ढंग से जबलपुर गांजा सप्लाई करती थी जीआरपी द्वारा महिला के विरुद्ध प्रारंभिक कार्यवाही के उपरांत उसे सत्र न्यायालय में पेश किया गया/