ईट स्मार्ट सिटीज चैलेंज प्रतियोगिता में मिला जबलपुर को पुरुस्कार
सम्माननीय नागरिकों के साकारात्मक सहयोग के लिए कलेक्टर डॉं. इलैयाराजा टी, निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ और सी.ई.ओ. श्रीमती निधि सिंह राजपूत ने जताया आभार

जबलपुर। स्मार्ट सिटी के चेयरमेन एवं कलेक्टर डॉं. इलैयाराजा टी, कार्यपालिक निदेशक एवं निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती निधि सिंह राजपूत के द्वारा भारत सरकार से समय-समय पर स्मार्ट सिटी लिमिटेड को कार्य करने हेतु जारी मार्गदर्शिका अनुसार शहर में बेहतर कार्य कराये जा रहे हैं। इसी के परिणाम स्वरूप जबलपुर स्मार्ट सिटी को ईट स्मार्ट सिटीज चैलेन्ज प्रतियोगिता में आज पुरूस्कृत किया गया। इस संबंध में सी.ई.ओ. श्रीमती रापजूत ने बताया कि भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे चैलेंज ईट स्मार्ट सिटीज चैलेंज में आज टॉप 11 विजेताओं के नाम घोषित किये गए है, जिसमें जबलपुर शहर का नाम भी शामिल है। इस चैलेंज के अंतर्गत भारत की समस्त स्मार्ट सिटीज ने भाग लिया था जिसमे जबलपुर भी शामिल था। भारत सरकार के इस चैलेंज के अंतर्गत जारी दिशा निर्देश अनुसार मुख्य रूप से निम्न पैरामीटर्स जैसे – फ़ूड लाइसेंसिंग एंड रजिस्ट्रेशन, सिटीजन इंगेजमेंट, सरवेलेंस ड्राइव इत्त्यादी रहे जिन पर कार्य किया जाना था। उक्त कार्य हेतु स्मार्ट सिटी जबलपुर ने जिला खाद्य एवं सुरक्षा विभाग के साथ समस्त निर्देशानुसार कार्य किया एवं दस्तावेज बनाकर चैलेंज में प्रस्तुत किये। इसके पश्चात् मूल्यांकन समिति ने पहले 25 शहरों को चुना एवं नोडल ऑफिसर संभव अयाची द्वारा प्रेजेंटेशन देने के उपरांत आज टॉप 11 के नाम घोषित किये। सभी टॉप 11 सिटीज को आगे कार्य करने के लिए भारत सरकार द्वारा पुरुस्कार स्वरूप वित्तीय सहायता भी की जाएगी। इस अवसर में कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी, निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ एवं स्मार्ट सिटी सी.ई.ओ. श्रीमती निधि सिंह राजपूत ने इस अवसर में सभी शहर के सभी सम्माननीय नागरिकों से प्राप्त सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है।