ईंट से वार पर वार कर खोल दिया अधेड़ का सिर : प्राणघातक हमला कर आरोपी फरार
जबलपुर, यशभारत। पनागर थाना अंतर्गत उप स्वास्थ्य केन्द्र रोड पर एक अधेड़ पर अज्ञात हमलावरों ने ईंट से हमला कर सिर खोल दिया। पीडि़त को लहूलुहान हालत में स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती किया गया है। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि नीतेश कोरी 23 वर्ष निवासी ग्राम पड़रिया ने बताया कि ग्राम पड़रिया निवासी धनीराम यादव शराब पीता है। देर रात वह अपने दोस्त संकेत निवासी जलगांव के साथ ग्राम मटियाकुंई चलने के लिये बुलाया । उसका दोस्त घर में बैठा था। तभी पड़रिया के उप स्वास्थ्य केन्द्र की तरफ से किसी व्यक्ति के पत्थर मारने की आवाज आयी तो वह दोस्त के साथ उप स्वास्थ्य केन्द्र के बरामदे में पहुंचा जहां देखा धनीराम यादव खून से लथपथ बेहोश पड़ा था जिसके शरीर के कपड़े फ टे हुये वहीं पड़े थे । बरामदा के नीचे 2 ईंट के टुकड़े पड़े थे जिसमे खून लगा था आसपास कोई व्यक्ति नहीं था। किसी अज्ञात व्यक्ति ने धनीराम यादव को ईंट से हमलाकर सिर एवं जबड़े में चोट पहुंचा दी है।