इमलाई सहित अन्य छूटे हुए गावों में अब होगी पेयजल आपूर्ति …. पढ़े पूरी खबर

दमोह l महीने में एक बार विकास कार्यों की बैठक ली जाकर होने वाली परेशानियों का निराकरण कैसे हो सके इस हेतु प्रयास किये जायेंगे। इस आशय के विचार पूर्व मंत्री एवं दमोह विधायक जयंत कुमार मलैया ने जनपद पंचायत दमोह में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान कही। उन्होंने कहा सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की जरूरत हैं, टीम तैयार कर प्रातः काल सफाई हो जाये जिससे लोगो को तकलीफ न हो। उन्होंने कहा परिसीमन की कार्यवाही की जाए बताया गया कार्यवाही प्रस्तावित हैं। डोर-टू-डोर कचरा फिर से उठाना प्रारंभ किया जाए सूखा ओर गीला कचरा अलग अलग इकठ्ठा हो। साथ ही सफाई कर्मियों को मूलभूत सुविधाओं किट बगेरह मिल जाये सुनिश्चित किया जाए। साथ ही आउटसोर्स कमर्चारियों को भुगतान सुनिश्चित हो जाये।
जल निगम विभाग की समीक्षा करते हुए श्री मलैया ने कहा इमलाई सहित अन्य छूटे हुए गावो को पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, इस हेतु प्रयास किया जाए। वैकल्पिक व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा जल निगम एक कॉल सेंटर बनाये जिससे लोग अपनी समस्याओं को अवगत करा सके जिसका समय रहते उनका निदान हो जाएगा।
पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री मलैया ने कहा सड़क में साइनएज, डिवाइडर में पेंट सहित आदि व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि आमाजन को आवागमन में आसानी हो सकेगी। इस अवसर पर पीएचई, स्वास्थय विभाग, मनरेगा, बिजली विभाग, पंचायत सहित अन्य विभागों की समीक्षा की गई।
इस मौके पर कलेक्टर मयंक अग्रवाल, एसडीएम दमोह आर एल बागरी सहित विभाग प्रमुख मौजूद रहे।