जबलपुरमध्य प्रदेश

इनामी शराब तस्कर और उसके साथी को पुलिस ने दबोचा : 500 पाव देशी शराब सहित कार, 3 मोबाइल, 4 हजार नगदी जब्त

जबलपुर, यशभारत। क्रेटा कार से शराब ढो रहे इनामी तस्कर और उसके साथी को बरगी पुलिस ने दबोच लिया है। आरोपी हर्रई से 500 पाव देशी शराब कार में लोड कर बरगी और आसपास सप्लाई करने की फिरार में थे। जिनके पास से पुलिस ने 3 मोबाइल एवं नगद 4 हजार 200 रूपये और कार को जब्त कर, पूछताछ करने में जुटी है।

जानकारी अनुसार बरगी पुलिस ने बताया कि सूचना मिली कि सिवनी टोला तरफ क्रेटा कार क्रमांक एमपी 20 सीके 1070 में छोटू माली तथा आशीष प्यासी भारी मात्रा में शराब लोड कर बेचने हेतु बरगी तरफ ला रहे हैं, जिसके बाद पुलिस ने रामूजी वाटर पार्क के पास मेन रोड मुकनवारा में घेराबंदी की। वाहन चैकिंग दौरान क्रेटा कार सिवनी टोला तरफ से आती दिखी । जिसे रोका तो कार चालक तेजी से कार से भगाने का प्रयास करने लगा। घेराबंदी कर संजय उर्फ छोटू माली 28 वर्ष निवासी बायपास बरगी एवं कार में बैठे आशीष उर्फ अस्सू प्यासी 38 वर्ष निवासी सरस्वती कालोनी थाना कोतवाली को दबोचकर, तलाशी लेने पर कार की डिग्गी में 5 पेटी देशी प्लेन शराब एवं 5 पेटी देशी मसाला शराब रखी मिली जिन्हें खोलकर देखने पर प्रत्येक पेटी में 50-50 पाव कुल 500 पाव देशी शराब कीमती लगभग 18 हजार रूपये की रखे मिली।

हर्रई से शराब लोड की शराब
पूछताछ करने पर सरफ राज निवासी जबलपुर की क्रेटा कार क्रमांक एमपी 20 सीके 1070 मांग कर ले जाना एवं हर्रई से शराब लोड कर बरगी बेचने लाना बताया जा रहा है। आरोपियों के संयुक्त कब्जे से 500 पाव देशी शराब, 1 आईफ ोन, 1 रेडमी, 1 ओप्पो कम्पनी का मोबाइल , नगदी 4 हजार 200 रूपये एवं शराब परिवहन में प्रयुक्त क्रेटा कार जब्त की गई।

दो मामलों में था फरार
पकड़ा गया आरोपी संजय उर्फ छोटू माली थाना बरगी के 2 अपराध में फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी पर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा दोनों प्रकरणों में 5-5 हजार रूपये का नगद ईनाम उद्घोषित किया गया था। उपरोक्त दोनों प्रकरणो में भी संजय उर्फ छोटू माली की गिरफ्तारी शुमार की गयी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button