आरटीओ के सामने मकान नंबर 321 में शक्कर के सीरे से बन रही शहद: 20 ग्राम की 1033, 35 ग्राम की 1246 शीशी के साथ 31 किलो गंज में जप्त हुई
जबलपुर, यशभारत। करमेता आरटीओ कार्यालय के सामने स्थित मकान नंबर 321 में क्राइम ब्रांच, माढ़ोताल थाना पुलिस और खाद्य अधिकारी ने दबिश देते हुए शक्कर के सीरे से बन रही शहद को बरामद किया। पुलिस ने मकान से 20 ग्राम की 1033, 35 ग्राम की 1246 शीशी के साथ 31 किलो गंज में नकली शहद जप्त की।
क्राईम ब्रांच को सूचना मिली कि आर.टी.ओं के सामने मकान न. 321 में रहने वाला मुकेश गोयल, नकली शहद का निर्माण एवं पैकिंग कर बाजार में बेचकर अवैध लाभ अर्जित एवं मानव जीवन को संकटापन्न कर रहा है।
सूचना पर थाना प्रभारी माढोताल रीना पाण्डे शर्मा एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद कुमार धुर्वे के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच एंव थाना माढोताल पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से मुखबिर के बताये मकान में दबिश दी गयी। जहॉ एक व्यक्ति नकली शहद का निमार्ण एवं पैकिंग करते हुये मिला, जिसने नाम पता पूछने पर अपने आपको मुक्ता फामेर्सी संचालक बताते हुये अपना नाम मुकेश गोयल पिता भागचंद गोयल उम्र 39 वर्ष निवासी आर.टी.ओ. के सामने करमेता का रहने वाला बताया। कमरे की तलाशी लेने पर पैकिंग की हुई 20 ग्राम की 1033 शीशी एवं 35 ग्राम की 1246 शीशी तथा खुले गंज में भरा हुआ 31 किलो शहद के साथ साथ बिना रैपर वाली खाली 5 हजार शीशी एवं भारी मात्रा में मुक्ता शहद औषधि नाम के रैपर, मिले, जिन्हें जप्त करते हुये खाद्य सुरक्षा अधिकारी के प्रतिवेदन पर थाना माढोताल में मुकेश गोयल निवासी आरटीओ के सामने करमेता माढोताल के विरूद्ध धारा 272, 273, 420 भादवि एवं 26(2)(आईआई), 51, 52 खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है। पूछताछ पर मुकेश गोयल शक्कर का सीरा तैयार कर सीरे में फिटकरी, आरारोट एवं खाने में डालने वाला कलर मिलाकर नकली शहद तैयार करना बताया है।