आयुष्मान फर्जीवाड़ा : सेंट्रल किडनी हॉस्पिटल की संचालिका एवं डॉ. अश्वनी पाठक को आज किया जाएगा कोर्ट में पेश

जबलपुर, यशभारत। आयुष्मान भारत योजना में फर्जीबाड़े के आरोपी सेंट्रल किडनी हॉस्पिटल की संचालिका श्रीमति दुहिता एवं डॉ. अश्वनी पाठक को कल सोमवार को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया था, जहां से दोनों को माननीय न्यायालय ने 1 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया था। आज रिमांड खत्म होने के कारण दोनों को आज मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
आयुष्मान भारत योजना के नाम जबलपुर में बड़े गोरखधंधा का खुलासा हुआ है। जांच के दौरान योजना से जुड़े अधिकारियों और पुलिस ने पाया कि आयुष्मान योजना के तहत फ र्जीवाड़ा हुआ है। लिहाजा सेंट्रल किडनी हॉस्पिटल से लगे होटल वेगा को सील कर डॉक्टर अश्विनी पाठक और उनकी पत्नी दुहिता पाठक को लार्डगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। बिना अनुमति के होटल को हॉस्पिटल का रूप देकर बड़े स्कैम को अंजाम दिया जा रहा था। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर, दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था। आज रिमांड खत्म होने के बाद दोनों को पुन: कोर्ट में पेश किया जाएगा। साथ ही पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी भी गठित की गई है।