आयुध निर्माणी गुरूद्वारे की घटना ने तूल पकड़ा, अशोभनीय भाषा के इस्तेमाल को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने

कटनी, यशभारत। आयुध निर्माणी स्थित गुरूद्वारे में विगत 16 नवंबर को हुई घटना ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए हैं। दोनों ही पक्षों ने मंगलवार को पत्रकारवार्ता करते हुए अपने पक्ष रखे। इसके पहले श्री गुरूसिंघ सभा के पदाधिकारियों व सदस्यों एवं ऑर्डिनेंस फैक्ट्री गुरुद्वारे से जुड़े लोगों ने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर घटना की जानकारी देते हुए यथोचित कार्यवाही की मांग की थी।
पूरा विवाद पूर्व नियोजित : श्री गुरूसिंघ सभा
श्री गुरूसिंघ सभा के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने पत्रकारवार्ता में आरोप लगाते हुए बताया कि ऑर्डिनेंस फैक्ट्री स्थित गुरुद्वारा खालसा दीवान में श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व मनाया जा रहा था, जिसमें गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के पदाधिकारी भी उपस्थित थे। इस दौरान गुरुद्वारा खालसा दीवान के संचालक दारा वर्दी के पिता इद्रजीत सिंह वर्दी द्वारा सिख मर्यादा के विपरीत कार्य किए जा रहे थे। इस पर जब गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के सचिव द्वारा आपत्ति दर्ज की गई तो दारा वर्दी एवं इंद्रजीत वर्दी ने विवाद उत्पन्न किया। स्थिति तब खराब हो गई, जब चमनलाल आनंद एवं अन्य ने गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के प्रबंधकों को रोकने का प्रयास किया तथा उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। चमनलाल आनंद द्वारा आपत्तिजनक बात कही गई। पत्रकारवार्ता में कहा गया कि इंदजीत सिंह वर्दी एवं उनके पुत्र द्वारा पुलिस में झूठी शिकायत दी जा रही है। पूरा विवाद पूर्व नियोजित था। पुलिस एवं प्रशासन से मांग की गई है कि गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सिख मर्यादा की रक्षा, नियमों के पालन एवं समाज में शांति बनाए रखने हेतु प्रतिबद्ध है तथा इस समस्त प्रकरण में निष्पक्ष एवं उचित कार्रवाई की अपेक्षा रखती है। इस अवसर पर तेजपाल सिंह भाटिया, संतोष सिंह भट्टी, मनजीत सिंह हुंजन, हरजीत सिंह खुराना, अवतार सिंह टुटेजा, महेन्द्र सिंह, सतवीर सिंह भाटिया, रविन्द्र सिंह, चरनजीत सिंह, सुखवीर सिंह गरचा, लकी भाटिया आदि उपस्थित रहे।
संगत का अपमान, गुरु का अपमान
पंजाबी समाज के लोगों ने पत्रकारवार्ता में आरोप लगाया कि ऑर्डिनेंस फैक्ट्री गुरुद्वारे में व्यक्ति विशेष द्वारा अपमानजनक स्थिति उत्पन्न करते हुए सामाजिक समरसता बिगाडऩे का प्रयास किया गया। जिसकी शिकायत कलेक्टर एवं एसपी को भी की गई है। पत्रकारवार्ता में बताया गया कि ऑर्डिनेंस फैक्ट्री गुरुद्वारे में 16 नवंबर को गुरुपर्व मनाने के लिए संगत उपस्थित हुई। गुरुद्वारे का प्रबंधन ग्रंथी सरदार इंद्रजीत सिंह विरदी द्वारा अनेक वर्षों से किया जाता आ रहा है। कार्यक्रम में गुरुद्वारे में समाज के व्यक्तियों को सरोपा भेंट करने का चलन है। इस अवसर पर पंजाबी समाज के प्रधान चमनलाल आनन्द, सरदार गुरु चरण सिंह खुराना, सरदार तेजपाल सिंह भाटिया व अन्य व्यक्तियों का सरोपा भेंट कर सम्मान किया गया। इसी दौरान गुरुद्वारे में एक युवा व्यक्ति द्वारा ग्रंथी विरदी के चरण स्पर्श किये गये। ग्रंथी द्वारा उसे मना किया गया। जिस पर तेजपाल भाटिया व उनके पुत्र द्वारा माइक से संचालन कर अपशब्दों का प्रयोग किया गया एवं गुरुद्वारे के बहिष्कार का ऐलान किया गया। लगभग 1500 की संगत में के बीच में इस तरह अमर्यादित रूप से गुरु घर की मर्यादा को तार तार किया गया। पत्रकारवार्ता में चमनलाल आनंद, वीरेन्द्र मैनी, सतीष आनंद, द्वारा सिंह बिरदी, विनय कोहली, सोहन लाल भसीन आदि ने कहा कि संगत का अपमान गुरु का अपमान होता है। ग्रंथी विरदी के प्रति अशोभनीय शब्दों का उपयोग किया गया।







