जबलपुरमध्य प्रदेश
आयुक्त नगरीय प्रशासन का दौरा, प्लांट के पानी को व्यर्थ न बहाये

जबलपुर, यशभारत। आयुक्त नगरीय प्रशासन भरत यादव आज शनिवार को सुबह-सुबह शहर पहुंचे। इसके बाद वे कलेक्टर इलैया राजा टी, जेएमसी कमिश्नर आशीष वशिष्ठ के साथ अमृत योजना के तहत बनाए गए कठौंदा स्थित एसटीपी पहुंचे। उन्होंने प्लांट को देखकर खुशी तो जाहिर की लेकिन साथ में अधिकारियों को कुछ नसीहतें भी दी। उन्होंने कहा कि प्लांट के पानी को किसी भी हाल में व्यर्थ न जानें दें, जरूरत पड़े तो यहां से टेंकर भरवाने के साथ निगम के वाहनों की धुलाई भी कराई जाए। उन्होंने प्लांट में सोलर पैनल लगवाने के निर्देश देते हुए कहा कि कम से दिन में तो प्लांट अपने द्वारा उत्पादित बिजली का उपयोग कर सके। इसके पश्चात कुदवारी में बन रहे प्रधानमंत्री आवास योजना के मकानों का भी उन्होंने निरीक्षण किया।