आबकारी विभाग नरसिंहपुर ने की अवैध शराब के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही : बड़ी मात्रा में हाथ भट्टी दारू जप्त

नरसिंहपुर यशभारत। आबकारी आयुक्त द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत आज 26 एवं 27 जून को कलेक्टर श्रीमति शीतला पटले, जिला नरसिंहपुर के निर्देशन में, जिला आबकारी अधिकारी बृजेंन्द्र कोरी के मार्गदर्शन में तथा सहायक जिला आबकारी अधिकारी उमेश कुमार मिश्रा|
बीएल उईके के नेतृत्व में नरसिंहपुर जिले में अवैध मदिरा के संग्रहण, परिवहन एवं विक्रय के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत वृत्त करेली एवं गाडरवारा के कुचबंदिया मोहल्ले में दविश देकर 94 लीटर हाथ भट्टी शराब तथा 4820 किलो ग्राम महुआ लाहन जब्त कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) (क) के तहत कुल 8 आपराधिक प्रकरण एवं धारा 34 (1) व (2) का 1 आपराधिक प्रकरण ’ पंजीबद्ध किये गए, आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। मौके पर महुआ लाहन को नष्ट करना पड़ा एवं जब्त मदिरा को सीलबंद कर कब्जे आबकारी लिया गया। कायम किये गए प्रकरणों में जब्त की गई कुल अवैध मदिरा व सामग्री का अनुमानित मूल्य 496100 रुपये है कार्यवाही के दौरान आबकारी उपनिरीक्षक सतीश सहित स्टाफ मौजूद था।