जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
आबकारी टीम के वाहन को टक्कर मारकर भाग निकले कुख्यात शराब तस्कर : तमिलनाडु छत्तीसगढ़ और उड़ीसा तक फैला है नेटवर्क, मच गया हड़कंप

सतना l नागौद में आबकारी और पुलिस की संयुक्त टीम ने शराब तस्कर चंचू सिंह और भगवेन्द्र उर्फ गोलू सिंह को पकड़ने दबिश दी थी,
पुराने शराब तस्कर अशोक द्विवेदी के यहां लोकेशन मिलने पर यह कार्रवाई की जा रही थीl इस दौरान मौका देख दोनों आरोपी अपनी स्कॉर्पियो से भागने लगे। तभी टीम ने इनका पीछा किया। सिंहपुर चौराहे पर घेराबंदी की लेकिन भीड़ भाड़ की आड में आबकारी वाहन को टक्कर मारकर भाग निकले।
जानकारी अनुसार आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दोनों आरोपियों के तमिलनाडु और छत्तीसगढ़ के शराब तस्करों सहित उड़ीसा के गांजा तस्करों से संपर्क पाए गए है। आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।