*आपस में टकराई बाइक एक की मौत तीन घायल* *उर्दूआ बाईपास में सड़क दुर्घटना*
जबलपुर यश भारत/
पनागर थाना क्षेत्र के अंतर्गत उर्दूआ बाईपास मैं दो बाइक सवार आमने सामने टकरा गए जिसमें एक 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए/
सड़क दुर्घटना के संबंध में पनागर पुलिस ने जानकारियों बताया कि गोहलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अमखेरा निवासी 18 वर्षीय निखिल कोरी पिता किशन कोरी एवं अतुल कोरी शुभम कोरी दोपहर बाद बाइक में सवार होकर पनागर मार्ग से जबलपुर की ओर आ रहे थे यह सभी जैसे ही उर्दूआ बाईपास पहुंचे ही थे कि विपरीत दिशा से नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिजोरा बिजोरी निवासी 24 वर्षीय गौरी शंकर सूर्यवंशी पनागर की ओर बाइक में सवार होकर आ रहा था इस दौरान दोनों बाइक सवारों में जबरदस्त टक्कर हो गई दुर्घटना में 18 वर्षीय निखिल कोरी के सिर में गंभीर रूप से चोट आई वही अतुल एवं शुभम कोरी के अलावा गौरीशंकर सूर्यवंशी भी गंभीर रूप से घायल हो गया इस दुर्घटना की खबर किसी ने पंगा पुलिस एवं 108 एंबुलेंस को दी गई दुर्घटना की जानकारी लगते ही मौके पर एंबुलेंस एवं पुलिस पहुंची दुर्घटना स्थल पर पड़े घायलों को उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल लाया गया जहां पर निखिल कोरी को चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया वही दुर्घटना में घायल अतुल एवं शुभम कोरी गौरीशंकर सूर्यवंशी निजी अस्पताल में भर्ती है/