जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
आधा सैंकड़ा अस्पतालों में मरीज भर्ती पर रोक! , कलेक्टर ने सीएमएचओ से कहा कि मापदंडों के कागज प्रस्तुत नहीं करने वाले अस्पतालों पर करो कार्रवाई
जबलपुर, यशभारत। अस्पताल अग्नि हादसे के बाद जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी से काम कर रहा है। अंदाजा लगाया जा सकता है कि ऐसे करीब आधा सैंकड़ा अस्पतालों को चिन्हित किया गया जो शासन की गाइड लाइन के अनुसार अस्पतलों का संचालन नहीं कर रहे हैं। कलेक्टर डाॅक्टर इलैयाराजा टी ने सीएमएचओ को आदेशित किया है कि ऐसे अस्पतालों में मरीजों को भर्ती करने से रोक दिया जाए साथ ही जो मरीज भर्ती है उन्हें अस्पतालों से डिस्चार्ज कराके अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया जाए।