इंदौरजबलपुरबिज़नेसभोपालमध्य प्रदेशराज्य

आज तय होंगे मप्र कांग्रेस के 18 लोकसभा उम्मीदवार

दिल्ली में सीईसीकी बैठक; दिग्विजय, जीतू समेत दिग्गजों को लड़ाने पर होगा फैसला

भोपाल, यशभारत। मप्र कांग्रेस के 18 लोकसभा उम्मीदवारों को लेकर आज दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में दोपहर 3.30 बजे से सीईसी की बैठक होने जा रही है जिसमें सीटों पर मुहर लगेगी। उल्लेखनीय है कि अब तक प्रदेश की 29 में से 10 सीटों पर ही कांग्रेस के उम्मीदवार घोषित हो पाए हैं।मध्यप्रदेश में 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान होगा। पहले राउंड में 6 लोकसभा सीट सीधी, शहडोल, मंडला, जबलपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा सीट पर मतदान होना है।
दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की अनौपचारिक बैठक में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने एमपी के दिग्गजों को लोकसभा चुनाव लड़ाने का प्रस्ताव रखा है। स्क्रीनिंग कमेटी की चेयरपर्सन रजनी पाटिल, प्रदेश प्रभारी भंवर जितेन्द्र सिंह समेत एमपी के सहप्रभारियों और तमाम नेताओं के सामने दिग्गजों को लड़ाने की बात हुई है।
इन सीटों पर दिग्गजों को उतारने का सुझाव
सूत्रों ने बताया कि उमंग सिंघार ने पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी के सामने अनौपचारिक चर्चा में ये प्रस्ताव रखा है। बताया जा रहा है कि उन्होंने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी को इंदौर से, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को गुना से, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह को सतना से, पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह को राजगढ़ से, पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण यादव को खंडवा या गुना में से किसी एक सीट पर उतारने की मांग रखी है।दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में होने वाली बैठक में स्क्रीनिंग कमेटी की चेयरपर्सन रजनी पाटिल, प्रदेश प्रभारी भंवर जितेन्द्र सिंह, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार मप्र के सहप्रभारी संजय कपूर, सीपी मित्तल, कुलदीप इंदौरा, संजय दत्त, शिव भाटिया मौजूद रहेंगे। संभवत: शुक्रवार को बाकी बची 18 सीटों के उम्मीदवार घोषित किए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button