*आज की जनसुनवाई में प्राप्त 17 जन समस्याओं का हुआ समाधान* *2 उत्कृष्ट कर्मचारियों को पुरूस्कृत भी किया गया*
जबलपुर। आज निगमायुक्त श्री संदीप जी.आर. के निर्देशानुसार अपर आयुक्त महेश कोरी एवं उपायुक्त श्रीमती अंजू सिंह ने जनसुनवाई कक्ष में प्रातः 11ः00 बजे से 01ः00 बजे तक नागरिकों की समस्याएॅं सुनी। इस दौरान साफ-सफाई, अतिक्रमण, भवन शाखा, राजस्व विभाग, प्रधानमंत्री आवास योजना, से संबंधित 17 जनसमस्याएॅं प्राप्त हुई, जिसका निराकरण सुनवाई के दौरान ही अपर आयुक्त महेश कोरी एवं उपायुक्त श्रीमती अंजू सिंह ठाकुर ने संबंधित अधिकारियों को समक्ष में बुलाकर कराया। बैठक में पी.एन. सनखेरे, सहायक आयुक्त संभव अयाची सहित सभी विभागीय प्रमुख आदि उपस्थित रहे।
निगमायुक्त संदीप जी.आर. के निर्देशानुसार आज अपर आयुक्त महेश कुमार कोरी, एवं उपायुक्त श्रीमती अंजू सिंह ठाकुर के द्वारा उन दो कर्मचारियों को पुरूस्कृत किया गया जिनके द्वारा गतमाह सी.एम. हेल्प लाईन के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य किये गए थे। श्री कोरी ने बताया कि जिनको प्रशस्ती प्रमाण पत्र प्रदान किये गए उनमें जल विभाग के उपयंत्री श्री चन्द्रशेखर पटैल और स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी मुख्य स्वच्छता निरीक्षक श्रीमती हर्षा पटैल के नाम शामिल हैं।