आचार संहिता के बीच लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही, संबल योजना का लाभ दिलाने 20 हजार की रिश्वत लेते सहायक सचिव गिरफ्तार
कटनी, यश भारत। जिले में लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के बीच लोकायुक्त पुलिस की टीम ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए एक सहायक सचिव को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
पूरी कार्यवाही बरगवां स्थित एयू बैंक के पास अंजाम दी गई जहां 44 वर्षीय महिला जीरा बाई से 20 हजार की रिश्वत लेते रोजगार सहायक सचिव प्रवीण कुमार तिवारी को लोकायुक्त की टीम ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक आरोपी रोजगार सहायक सचिव प्रवीण कुमार तिवारी कलुआ बडखेरा ग्राम पंचायत में पदस्थ था, जो जीरा बाई से उसके पति की मौत होने पर शासन से मिलने वाली 2 लाख की सहायता राशि संबल योजना के तहत दिलवाने के नाम पर 20 हजार की मांग रखी थी।
जिसकी शिकायत पीड़ित महिला जीरा बाई ने जबलपुर लोकायुक्त एसपी के समक्ष प्रस्तुत होकर अपनी शिकायत बताई और आज पूरी कार्यवाही को टीआई स्वप्निल दास के नेतृत्व में पहुंची 6 सदस्यीय टीम ने आरोपी को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। पूरे मामले लोकायुक्त टीआई स्वप्निल दास ने बताया आवेदिका जीरा बाई के पति की मौत बीमारी के चलते 6 माह पूर्व हो गई थी।
जिसे संबल योजना के तहत 2लाख दिलवाने के नाम पर ग्राम पंचायत कलुआ बडखेरा के जीआरएस प्रवीण कुमार तिवारी ने 20 हजार की रिश्वत मांगी थी। आज जबलपुर लोकायुक्त टीम ने आरोपी को 500 के 40 नोट रिश्वत लेते पकड़ते हुए उस पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7, 13 के तहत कार्यवाही की जा रही हैं।