कटनीमध्य प्रदेश

आक्रामक होगी यूथ कांग्रेस, संगठन की मजबूती के लिए विधानसभा क्षेत्रों में बनाये नए अध्यक्ष, कटनी दौरे से लौटते ही प्रदेश अध्यक्ष ने बनाई नई टीम

बड़वारा में मोहम्मद इसराइल, विजयराघवगढ़ में शुभम शर्मा, मुड़वारा में राहुल पटेरिया और बहोरीबंद में मुकेश यादव

कटनी। एमपी में लोकसभा की सभी सीटें गंवाने वाली कांग्रेस ने अब नए सिरे से संगठन को मजबूत करने पर काम शुरू कर दिया है। राहुल गांधी की मंशा के अनुसार पार्टी अब युवा और सक्रिय चेहरों को सामने ला रही है। संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने की शुरुआत युवा कांग्रेस से हुई है। प्रदेश भर में पार्टी ने विधानसभा क्षेत्रों में नई टीम गठित कर दी है। कटनी जिले में भी जुझारू नेताओं को मौका दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेन्द्र यादव दो दिन पहले कटनी के दौरे पर आए थे। यहां बैठक लेकर उन्होंने युवा नेताओं से स्वयं बात की और उनकी सक्रियता परखी। जिन्हें जिम्मेदारी सौंपी जाना थी, उनसे भी प्रदेश अध्यक्ष अलग से मिले। मितेन्द्र यादव ने कहा कि लोकसभा के नतीजे भले ही एमपी में निराशाजनक रहे हो पर पूरे देश मे राहुल गांधी और कांग्रेस की विचारधारा को जनता ने स्वीकार किया है। प्रदेश अध्यक्ष ने भोपाल लौटते ही राष्ट्रीय अध्यक्ष शेषनारायण ओझा की सहमति से प्रदेश के अधिकांश विधानसभा क्षेत्रों में नए अध्यक्ष घोषित कर दिए हैं। यूथ कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सौम्या रांधेलिया और जिलाध्यक्ष अंशु मिश्रा ने बताया कि कटनी जिले के बड़वारा में मोहम्मद इसराइल, विजयराघवगढ़ में शुभम शर्मा, मुड़वारा में राहुल पटेरिया और बहोरीबंद में मुकेश यादव को विधानसभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। ये नेता जल्द ही अपनी टीम गठित कर प्रदेश कार्यालय को सूचित करेंगे। यूथ कांग्रेस प्रदेश भर में भाजपा सरकार को घेरने की योजना बना चुकी है जिसके लिए क्या हुआ तेरा वादा पोस्टकार्ड अभियान के जरिये सरकार से सीधे सवाल किए जाएंगे। कटनी जिले के हर विधानसभा क्षेत्र से पोस्टकार्ड भेजकर सरकार को कटघरे में खड़ा किया जाएगा, इसमें कटनी जिले के विकास कार्यों से जुड़े सवाल भी होंगे, जिनके आश्वासन चुनाव के दौरान प्रदेश और जिले के नेताओं द्वारा जनता को दिए गए और वे अब तक पूरे नही हुए हैं। जानकारी के मुताबिक 30 अगस्त को मुख्यमंत्री निवास का महाघेराव भी किया जाना है, इसको लेकर भी मितेन्द्र यादव ने कटनी जिले के युवा नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी है।

Screenshot 20240719 091036 WhatsApp

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button