आकाशीय बिजली गिरने से 2 की मौत : कई जगह ओले गिरे

दमोह।जिले में रविवार को मौसम का मिजाज बदला नजर आया। सुबह से ही ठंडी हवाओं के साथ आसमान में बादल छाए रहे, और दोपहर बाद तेज बारिश के साथ कई स्थानों पर ओले गिरने की घटनाएं भी सामने आईं। बारिश के साथ तेज गर्जना और आकाशीय बिजली का कहर भी देखने को मिला, जिससे तेजगढ़ थाना क्षेत्र में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, तेजगढ़ थाना क्षेत्र के कंसा गांव में 26 वर्षीय आरजेएस उर्फ अज्जू यादव, पिता राम प्रताप यादव, अपने बाड़े में भूसा ढक रहे थे। इसी दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिरने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं, तेजगढ़ के पुरा बैरागढ़ गांव में 30 वर्षीय मुकेश लोधी, पिता भगवानदास लोधी, की भी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मुकेश बारिश से बचने के लिए आम के पेड़ के नीचे खड़ा हो गया था, तभी बिजली गिर गई और उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।
इसी तरह, हर्रई सिंगौरगढ़ क्षेत्र में देशराज अहिरवार के घर के पास एक लिप्टिस के पेड़ पर भी आकाशीय बिजली गिरी। जिससे पेड़ की डाली टूट गई और नीचे आग लग गई। हालांकि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई हैl