आकर्ष टाऊनशिप के बिल्डर ने दिया धोखा,ऐसे सुरक्षा गार्ड तैनात किए जो खुद दो कदम नहीं चल पाते
विजय नगर आकर्ष टाऊनशिप कॉलोनी के वाशिंदों ने कलेक्टर से की शिकायत

जबलपुर, यशभारत। विजय नगर आकर्ष टाऊनशिप कॉलोनी के वाशिंदों ने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक का ज्ञापन सौंपकर टाऊनशिप के बिल्डर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करने की मांग रखी।
कॉलोनी के नागरिकों ने सौंपे ज्ञापन में बताया कि बिल्डर ने सम्पूर्ण कालोनी चारों ओर से घिरी रहेगी जिसमें एक ही मुख्य द्वार रहेगा और मुख्य द्वार पर चौकीदार के लिये चौकी का निर्माण किया जावेगा । मुख्यद्वार पर 24 घंटे सुरक्षा के लिये चौकीदार रहेगा । 24 घंटे सी सी टी वी कैमरे से सम्पूर्ण कालोनी की सूरक्षा की द्रष्टि से चौकीदारी होगी । कालोनी की सफाई के लिये स्वीपर उपलब्ध रहेगा । दो गार्डन पूणज़् रूप से डेवलप कर दिये जावेगे व जिसमे रात्रि में प्रकाश की उत्तम व्यवस्था रहेगी साथ में फाउन्टेन , कुर्सी व झूले की व्यवस्था रहेगी । कालोनी परिसर में एक मंदिर भी होगा । कालोनी परिसर में बिजली के पोल व रात्रि में प्रकाश के लिये सम्पूर्ण परिसर में उत्तम प्रकाश की व्यवस्था रहेगी । जैसे वादे किए गए थे लेकिन आज तक कॉलोनी में विकास से संबंधी काम नहीं कराएंगे।
न्यायाल से स्थगन फिर भी रजिस्ट्री कराई जा रही है
कॉलोनीवासियों ने ज्ञापन में बताया कि बिल्डर के द्वारा प्लाटो की रजीस्ट्री करवाई जा रही है म प्र उच्च न्यायालय से स्थगन बिल्डर द्वारा केता को न तो रजिस्टी के पूवज़् व पश्चात इस प्रकार की जानकारी दी गई कि उपरोक्त जमीन का विवाद न्यायालय में विचाराधीन है व रजिस्ट्री में बाकायदा लिखा जा रहा है कि उपरोक्त जमीन का न्यायालीन विवाद नहीं है ।
एक फर्म के दो प्रोप्राईटर कैसे हो सकते हैं
वाशिंदों ने बताया कि टाऊनशिप का खसरा श्रीमति आरती जायसवाल पत्नि राजेन्द्र जायसवाल के नाम से राजस्व में दर्ज है परन्तु जो प्लाटो की रजिस्ट्री की जा रही हे उनमें विक्रेता का नाम श्रीमति आरती जायसवाल पत्नि राजेन्द्र जायसवाल प्रो 0 आकर्ष कंस्ट्रक्शन द्वारा पीओए धारक आकर्ष जायसवाल पिता राजेन्द्र जायसवाल प्रो आकर्ष कंस्ट्रक्शन के नाम से की जा रही है । एक ही फर्म के दो प्रोप्राईटर कैसे हो सकते है ।