आईपीएल सट्टा : 2 आरोपियों से मिले मात्र 3 हजार रुपए, 1 मोबाइल जब्त
जबलपुर, यशभारत। भेड़ाघाट पुलिस ने आईपीएल सट्टा किंग को उसके गुर्गे के साथ दबोचकर, एक मोबाइल और तीन हजार रुपए जब्त किए है। दोनों से पुलिस सख्ती से पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने बताया कि सूचना मिली कि मनु शर्मा अपनी चाय नाश्ता की दुकान के पास सीएसके एवं आरसीबी टीम के बीच चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच पर प्रति सेसन पर बाजी लगवा रहा है। जिसके बाद पुलिस ने धुंआधार बस स्टेण्ड के पास दबिश देकर मनु शर्मा 21 वर्ष निवासी न्यू शास्त्रीनगर तिलवारा को दबोचकर मोबाइल, नगद 3 हजार 400 रूपये जब्त किये।
500 रुपए प्रति मैच की होती है आमदनी
पकड़े गए आरोपी मनु शर्मा ने पूछताछ पर बताया कि वह आकाश सोनकर का सट्टे का काम सम्हालता है। जिससे उसे प्रति मेैच के 500 रुपए मिलते है। आरोपी आकाश सोनकर 24 वर्ष निवासी पानी की टंकी के पीछे हनुमानताल को सरगर्मी से तलाश कर पकड़ा गया। जिससे पूछताछ जारी है।