आईपीएल सट्टा : एक आरोपी गिरफ्तार , 20 हजार रुपये नगद, 1 लाख 20 हजार रूपये की सट्टा खिलाने की सामग्री जप्त

गोटेगांव l नरसिंहपुर जिले में अवैध कारोबार पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने हेतु अवैध कारोबारियों की धरपकड एवं अपराध एवं अपराधियों पर पूर्णतः नियंत्रण हेतु जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व में जिले के सभी एसडीओपीयों के मार्गदर्शन में लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत लगातार अभियान जारी है l
जिला अंर्तगत चलाए जा रहे अभियान के तहत विभिन्न थाना क्षेत्रों में मुखबिर तंत्र को सक्रीय कर सूचना एकत्रित की जा रही है। सूचना प्राप्त होते ही विशेष टीमों का गठन कर जिले में सक्रीय सटोरियों एवं जुआडियों की लगातार धरपकड की जा रही है। इसी क्रम में विगत रात्रि ग्राम कोदसा निवासी गोलू उर्फ शुभम पटेल पिता शोभाराम पटेल, उम्र 29 साल, द्वारा आईपीएल पर सट्टा खिलाने की सूचना पर थाना करेली पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकडा गया जिसके पास से 20 हजार रूपये नगद एवं 3 टच स्क्रीन मोबाईल, 4 रजिस्टर, 2 टीव्ही रिमार्ट, 1 एलईडी टीव्ही, 2 कैलकूलेटर सहित अन्य सामग्री जिसका मूल्य लगभग 1 लाख 20 हजार रूपये है जप्त किया जाकर आरोपी के विरूद्ध मामला दर्ज कर माल जप्त किया गया। प्रकरण में गहनता से तस्दीक की जा रही है।