जबलपुरमध्य प्रदेश

आईपीएल मैच का फाइनल मुकाबला आज : सटोरियों पर पुलिस की पैनी नजर

जबलपुर पुलिस ने अब तक 1 करोड़ 21 लाख की रकम की जब्त, खेलने वालों और खिलाने वालों की कुंडली तैयार कर रही पुलिस

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

जबलपुर, यशभारत। गुजरात के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में आज आईपीएल का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। जिसको लेकर आईजी उमेश जोगा ने पहले ही पुलिस को अलर्ट मोढ़ पर रहने के निर्देश दिए है। जिसके चलते एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्ग निर्देशन में हर सटोरियों की हर हरकत पर पुलिस आज कड़ी निगाह रख रही है। जबलपुर में अभी तक की गईं कार्रवाईयों में 1 करोड़ 21 लाख रुपए जब्त करते हुए पुलिस के हाथ अहम सुराग लगे है। जिसकी मदद से पुलिस सट्टा खेलने वाले और खिलाने वालों की कुंडली भी तैयार करने में लगी है।

गौरतलब है कि जबलपुर पुलिस से आईपीलए सट्टे की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए मुस्कान हाईट्स से 70 लाख रुपए जब्त किए है। आईपीएल सट्टे से जुड़ी सूचना पर ओमती पुलिस, रक्षित निरीक्षक की टीम ने आयकर विभाग के साथ मिलकर मुस्कान हाईट्स में बी ब्लाक में छठवें मंजिल पर दबिश दी। इस मंजिल पर फ्लैट नंबर 604 में रहने वाले इंद्रजीत सिंह के घर में पुलिस ने दबिश दी। आरोपी के घर से 38 लाख रुपए मिले। इंद्रजीत का गोरखपुर में कार बाजार का व्यवसाय है। उससे पूछताछ के आधार पर एक टीम ने घाना में उसके पैतृक घर पर दबिश दी। वहां भी 9.50 लाख रुपए जब्त हुए। इंद्रजीत के मोबाइल में आईपीएल सट्टे की आईडी और लेन-देन संबंधी कई मैसेज मिले हैं।

 

बगल के फ्लैट में मिला दूसरा सटोरिया

पुलिस की ये कार्रवाई चल रही थी कि तभी बगल के फ्लैट से सटोरिया आकाश गोगा 20 किलो गेहूं लेकर निकला। पुलिस को देखकर डर गया। जिसकी तलाशी में 44 हजार रुपए मिले।आकाश गोगा की पुलिस को लंबे समय से तलाश थी। वह अर्से से आईपीएल सट्टा खिलवा रहा है। उसे पकडऩे के बाद पुलिस ने घर की तलाशी ली तो 23 लाख 15 हजार रुपए और नोट गिनने की मशीन मिली। फिर इसी मशीन से दोनों फ्लैटों से जब्त रुपयों की गिनती भी हुई।

मोबाइल की दुकान है

आकाश गोगा के साथ उसके छोटे भाई अजीत गोगा को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों भाई की जयंती कॉम्प्लेक्स में मोबाइल की दुकान है। उसकी आड़ में आकाश गोगा आईपीएल क्रिकेट सट्टा भी खिलवा रहा था। पूछताछ में पता चला कि 1.50 करोड़ रुपए तो उसकी मार्केट में लोगों ने उधारी लगा रखी है। दोनों भाईयों के खिलाफ सट्टा एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया।
इतना ही नहीं आकाश गोगिया उमरिया के बांधवगढ़ गया था। वहां एक रिसोर्ट में ठहरा था। आधी रात वह बांधवगढ़ पुलिस ने जुआ की सूचना पर रेड डाली। उसमें आकाश गोगिया भी पकड़ा गया। उसका मोबाइल, पैसे और कार उमरिया पुलिस ने जब्त कर लिए हैं। सुबह थाने से मिली जमानत के बाद घर लौटा तो यहां आईपीएल सट्टे की रकम के साथ धर लिया गया।

ये है बड़ी कार्रवाई

आईपीएल सट्टे में जबलपुर पुलिस ने एक सप्ताह में तीन बड़ी कार्रवाई कर सटोरियों की कम तोड़ दी है। सबसे पहले दुबई-लंदन में बैठकर भारत में क्रिकेट सट्टा खिलवाने वाले सतीश सनपाल के कार्यालय में दबिश देकर 21.55 लाख रुपए जब्त किए गए। इसके दो दिन बाद सतीश सनपाल से लिंक लेकर शहर में सट्टा खिलवाने वाले दिलीप खत्री के पिता मुरली खत्री, भाईयों के चावला रेस्टोरेंट और गोपाल आर्केड में दबिश देकर 30.44 लाख रुपए जब्त हुए। इस बार पुलिस ने 70.65 लाख रुपए जब्त किए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button