आईएसबीटी के राजस्व में बढ़ोतरी लाने डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा दिए जाने के निर्देश*

*सफाई व्यवस्था में सुधार लाने एवं पुरानी सिटी बसों को चरणबद्ध तरीके से डिस्पोजल किए जाने अधिकारियों को किया गया निर्देशित*तालाबों के सौंदर्यीकरण के कार्यों का भी लिया जायज़ा*
*सभी तालाबों एवं आस-पास के क्षेत्रों में साफ-सफाई के साथ-साथ अन्य व्यवस्थाएॅं भी दुरूस्त रखने संबंधितों को दिये निर्देश*
जबलपुर। अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल आईएसबीटी के बेहतर संचालन के लिए कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी एवं निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ ने आज रविवार अवकाश के दिन भी कई घंटों तक निरीक्षण किया। आईएसबीटी पहुंचे कलेक्टर एवं निगम आयुक्त ने सफाई व्यवस्था में और भी अधिक सुधार लाए जाने के निर्देश देते हुए आईएसबीटी के राजस्व में वृद्धि के लिए भी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा है कि राजस्व में बढ़ोतरी के लिए डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा दिया जाए। निरीक्षण के अवसर पर कलेक्टर डॉक्टर इलैयाराजा टी ने पुरानी सिटी बसों को चरणबद्ध तरीके से डिस्पोजल करने के भी निर्देश दिए।
निरीक्षण के अवसर पर कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी एवं निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ ने आईएसबीटी की व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए सभी कार्यों में और सुधार लाए जाने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि दिए गए निर्देशों का तत्काल पालन सुनिश्चित किया जाए। अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल के निरीक्षण के बाद कलेक्टर डॉ इलैया राजा टी एवं निगम आयुक्त आशीष वशिष्ठ शहर में तालाबों के उन्नयन एवं सौंदर्यीकरण के कार्यों का भी जायजा लेने पहुंचे। अधिकारियों ने हनुमानताल, इमरती तालाब, एवं संग्राम सागर के सौन्दर्यीकरण के कार्यों का अवलोकन करते हुए अधिकारियों से पूर्व में दिए गए निर्देशों के पालन के संबंध में किए गए कार्यों की जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर अधिकारियों ने कहा है कि तालाबों का संरक्षण सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर किया जाए एवं इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के अवसर पर संयुक्त कलेक्टर ओम नमःशिवाय अरजरिया, जबलपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के सी.ई.ओ. सचिन विश्वकर्मा, शीतल कुमार उपाध्याय, ट्रांसपोर्ट प्लानर सुश्री अंकिता गुप्ता, सूर्य प्रकाश एवं नगर निगम के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।