जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

आईएएस गुलशन बामरा भोपाल के नए कमिश्नर : नर्मदापुरम कमिश्नर आईएएस भयडिया होंगे

मौजूदा कमिश्नर कियावत 31 अक्टूबर को रिटायर होंगे, उनकी जगह लेंगे बामरा

मध्यप्रदेश सरकार ने भोपाल और नर्मदापुरम (होशंगाबाद) कमिश्नर (संभागायुक्त) बदल दिए हैं। मौजूदा कमिश्नर 31 अक्टूबर को रिटायर हो जाएंगे। इसलिए सरकार ने नए कमिश्नरों की पदस्थापना की है। वरिष्ठ IAS गुलशन बामरा भोपाल के नए कमिश्नर (संभागायुक्त) होंगे। वे मौजूदा कमिश्नर कवींद्र कियावत की जगह लेंगे, जो 31 अक्टूबर को रिटायर हो रहे हैं। वहीं, नर्मदापुरम कमिश्नर माल सिंह भयडिया को बनाया गया है। भयडिया 2006 बैच के आईएएस हैं।

2000 बैच के आईएएस कियावत 2 मई 2020 को भोपाल कमिश्नर बनाए गए थे। वे प्रमुख सचिव स्तर की अधिकारी कल्पना श्रीवास्तव के ट्रांसफर के बाद पदस्थ हुए थे। सरकार ने एक बार फिर भोपाल कमिश्नर की कुर्सी पर प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारी को ही काबिज किया है। 1997 बैच के आईएएस बामरा वर्तमान में योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग और खेल एवं युवा कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव हैं। वे जबलपुर के कमिश्नर भी रह चुके हैं। इसके अलावा कई जिलों में कलेक्टर की कमान भी संभाल चुके हैं।

इनके अलावा वरिष्ठ आईएएस भयडिया को नर्मदापुरम (होशंगाबाद) का कमिश्नर बनाया गया है। यहां के मौजूदा कमिश्नर रजनीश श्रीवास्तव भी 31 अक्टूबर को रिटायर हो रहे हैं। भयडिया वर्तमान में अपर आयुक्त राजस्व उज्जैन संभाग हैं।

1 नवंबर को संभालना है पदभार

भोपाल और नर्मदापुरम के मौजूदा कमिश्नर कियावत और श्रीवास्तव 31 अक्टूबर को रिटायर होंगे। इसके चलते आईएएस बामरा और भयडिया को 1 नवंबर को पदभार संभालना होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button