अहमदाबाद विमान हादसे के 4 दिन बाद एयर इंडिया (टाटा) को बाय-बाय

अहमदाबाद विमान हादसे के 4 दिन बाद
एयर इंडिया (टाटा) को बाय-बाय
सरकारी दौर में रखरखाव पर था जोर
मेंटेनेंश में नहीं हुई कोई कमी अहमदाबाद विमान हादसे के 4 दिन बाद
एयर इंडिया (टाटा) को बाय-बाय
अहमदाबाद हवाई हादसे के बाद एयर इंडिया से यात्रा करने वाले हवाई यात्रियों का विश्वास उठता जा रहा है। चार दिन पहले हुई दुर्घटना के चलते जिन लोगों ने विदेश में या देश में अन्य जगहों पर यात्रा करने के लिए एयर इंडिया की टिकट बुक कराई हुई थी, उसमें से बहुत बड़ी संख्या में लोगों ने एयर इंडिया से टिकट केंसिल करके, दूसरी विमानन कंपनियों में अपनी टिकट बुक कराई है । इस हादसे के बाद एयर इंडिया की बहुत सी उड़ानें जो कि लंदन सहित अन्य देशों में जा रही थी एयर इंडिया को उड़ान स्थगित करनी पड़ी या फिर उन्हें निरस्त कर दिया गया। ऐसे बहुत से लोग हैं जो हवाई यात्राओं को लेकर एयर इंडिया को प्राथमिकता दिया करते थे, जिसका कारण एयर इंडिया का सरकारी होना। जिसके चलते एयर इंडिया में रखरखाव पर विशेष ध्यान दिया जाता था। इस विमान हादसे के बाद और हादसे के पहले भी कई बार एयर इंडिया के विमान को तकनीकी कारणों के चलते उड़ान को रोका गया है या फिर उड़ान के दौरान तकनीकी समस्याएं आई हैं, जोकि एयर इंडिया के निजीकरण के बाद लगातार बढ़ती जा रहे हैं।
जानकार बताते हैं कि जब एयर इंडिया का संचालन सरकार द्वारा किया जाता था तो वह मेंटेनेंस में कोई भी कोताही नहीं बरती थी, ना ही रखरखाव को लेकर कभी कोई कटौती की गई। जिसके चलते एयर इंडिया का तकनीकी पक्ष मजबूत रहता था और रखरखाव पर सरकार का विशेष जोर था। उसे दौरान हवाई यात्रा करने वाले लोगों को भरोसा था कि सरकार विमान के संचालक व रखरखाव में कोई भी कमी नहीं करेगी जिसके चलते उनकी यात्रा सुरक्षित रहेगी ।
जानकारों की माने तो एयर इंडिया का संचालन टाटा के हाथों में आने के बाद खर्चों में कमी करने के लिए सबसे पहले उन्होंने एयरक्राफ्ट कम मेंटेनेंस करने वाली बोइंग को काम से बाहर कर दिया, उसके बाद टाटा समूह द्वारा एयर इंडिया से अनुभवी लोगों को बाहर कर दिया गया जो की एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस के दिग्गज थे और उन्होंने अन्य देशों से नये लोगों को एयरक्राफ्ट के मेंटेनेंस की जिम्मेदारी दे दी, जिसके चलते एयर इंडिया का तकनीकी और रखरखाव का पक्ष कमजोर हो गया है।
हालांकि अहमदाबाद हादसे के वास्तविक कारण तो जांच के बाद ही सामने आएंगे, लेकिन हादसे के चलते एयर इंडिया के मेंटेनेंस पर तो सवाल उठ ही रहे हैं। जिस कारण एक बहुत बड़ी संख्या यात्रियों की ऐसी है जो की एयर इंडिया के माध्यम से विदेश में और देश में यात्रा करने के लिए टिकट बुक करे हुए थे, वह अब अपनी टिकट कैंसिल करके अन्य कंपनियों के माध्यम से अपनी टिकट बुक कर रहे हैं। विशेषज्ञों की माने तो बोइंग कंपनी जो की रखरखाव को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित कंपनी है लेकिन उसे टाटा समूह द्वारा एयर इंडिया के रखरखाव से बाहर कर दिया है जिसके चलते लोगों का विश्वास एयर इंडिया से घटता जा रहा है और उन्होंने एयर इंडिया को (टाटा) बाय-बाय करना शुरू कर दिया है।







