जबलपुरमध्य प्रदेश

अवैध वेंडर ने एसी कोच के अटेंडर पर किया चाकू से हमला . वास्कोडिगामा ट्रेन में घटना से हड़कंप

एक माह में चाकूबाजी की हुई दूसरी घटना

जबलपुर यश भारत। वास्कोडिगामा से चलकर पटना जाने वाली गाड़ी संख्या 12741 के एसी कोच अटेंडर पर एक अवैध वेंडर ने बीती रात इस बात को लेकर चाकू से हमला कर दिया की ऐसी कोच के अटेंडर ने उसको कोच के अंदर जाने से मना किया था इसी बात को लेकर दोनों में जमकर विवाद हुआ और अवैध वेंडर ने अपने पास रखा चाकू निकालकर अटेंडर के सिर पर हमला कर उसको लहूलुहान कर दिया वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया बाद में घटना की जानकारी चलते ही आरपीएफ एवं जीआरपी दोनों टीमें मौके पर पहुंची और घायल अटेंडर को उपचार के लिए रात ही में रेलवे अस्पताल लाया गया जहां पर उसका उपचार किया गया उल्लेखनीय है कि जबलपुर रेलवे स्टेशन में बीते 1 माह में चाकूबाजी की यह दूसरी घटना है इसके पूवज़् पवन एक्सप्रेस में भी इसी तरह की घटना सुखज़्य़िों में रही है बीती रात फिर वास्कोडिगामा ट्रेन में चाकूबाजी की घटना होने से हड़कंप की स्थिति निमिज़्त हो गई है।

रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वास्कोडिगामा से चलकर पटना बिहार जाने वाली गाड़ी संख्या 12741 जबलपुर पहुंचने के पूवज़् पुल नंबर 2/3 पर उक्त गाड़ी की रफ्तार कम होने के कारण एक अवैध वेंडर एसी कोच मैं चढ़ा तो कोच के टेंडर द्वारा उसको अंदर प्रवेश करने के लिए मना किया गया इसी बात को लेकर दोनों में इतना विवाद बढ़ा की अवैध वेंडर अपना आपा खो बैठा और पास में रखा चाकू निकालकर एसी कोच के अटेंडर के सिर पर हमला कर दिया यह तो शुक्र था कि अटेंडर अवैध बंदर के हाथ में चाकू देखते हैं अपने को बचाने के लिए थोड़ी दूर पीछे हो गया नहीं तो चाकू सीधे उसके गले में जा दास्तां और किसी भी बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी लगते ही आरपीएफ व जीआरपी द्वारा घायल का उपचार कराया गया रेलवे सूत्रों ने बताया कि घायल अटेंडर सीधी जिला के मझौली थाना क्षेत्र के अंतगज़्त का रहने वाला 23 वषीज़्य रामबहादुर पिता स्वर्गीय बाल्मिक वास्कोडिगामा ट्रेन के एसी कोच में अटेंडर है उल्लेखनीय है कि काफ ी समय से ट्रेनों में अवैध बैंडरौ की भरमार चल रही है यह वेंडर किसके सहारे पर चल रहे हैं स्टेशन परिसर में चर्चा का विषय बना हुआ है हालांकि इस संबंध में आरपीएफ द्वारा ऐसे अवैध बैडरौ के विरुद्ध कारज़्वाई करती है इसके बावजूद भी अवैध वेंडरौ द्वारा तमाम नियम कानूनों को ठेंगा दिखाते हुए ट्रेनों में अवैध रूप से सामग्री बेच रहे हैं जिससे हालात यह निर्मित होते हैं कि वह अवैध वेंडर रेल यात्रियों से भी उलझ जाते हैं।

इटारसी कटनी के बीच मची रहती है धमाचौकड़ी
ट्रेनों में चल रहे अवैध वेंडरों के संबंध में रेलवे सूत्रों ने बताया कि इटारसी रेलवे स्टेशन से लेकर कटनी रेलवे स्टेशन तक हर ट्रेनों में अवैध वेंडरों का कब्जा रहता है जानकारों की माने तो करीब 80 अवैध वेंडर इन रूटों पर चल रहे इन अवैध वेंडरों के हौसले इतने अधिक बुलंद है कि बात बात पर यात्रियों से उलझ जाते हैं जनरल कोच से लेकर आरक्षित कोचों तक यह जनरल सामग्री खुलेआम बेच रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button